शिवा प्रोजेक्ट के तहत कुटलैहड़ में 9 स्थानों पर होगी अमरूद व अनार की सघन खेतीः कंवर

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने उप-निदेशक बागवानी के साथ कार्य स्थलों का किया निरीक्षण
ऊना 22 मई , 2021- ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में शिवा प्रोजेक्ट के तहत प्रथम चरण में 9 स्थान चयनित किए गए। उन्होंने कहा कि इन स्थानों को अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन स्थलों के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां पर 25-25 कनाल भूमि पर उच्च प्रजाति के अनार व अमरूद का पौधारोपण होगा, जिससे किसानों की आय बढ़ेगी।
कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज उप-निदेशक बागवानी डॉ. केके भारद्वाज के साथ ग्राम पंचायत मोमन्यार में प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटैलहड़ विस क्षेत्र में दोबड़, थाना खुर्द, दुलैहड़ी, बल्ह खोली, सन्हाल, गैहरा कोठी, बौल एक व दो तथा हंडोला में 25-25 कनाल के अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन स्थल बनाए जाएंगे। छह स्थानों पर भूमि को विकसित करने का कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि बाकी बचे स्थानों पर तीन दिन के भीतर लैंड डेवलेपमेंट का काम पूर्ण होगा, जिसके बाद पौधारोपण के लिए गड्डे खोदे जाएंगे। भूमि को विकसित करने का कार्य 15 मई से आरंभ हुआ था।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि शिवा प्रोजेक्ट के तहत आधुनिक तकनीक को अपना कर सघन खेती की जाएगी। एक हेक्टेयर में अनार के 11 हजार पौधे तथा अमरूद के 16 हजार पौधे लगाए जाएंगे। अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन स्थलों को विकसित करने के बाद मुख्य प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू होंगे। शिवा प्रोजेक्ट के तहत किसानों के समूह बनाकर 5-10 हेक्टेयर भूमि पर अमरूद व अनार की सघन खेती होगी। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि शिवा प्रोजेक्ट निचले हिमाचल के बागवानों के लिए वरदान साबित होगा क्योंकि इसके अंतर्गत बागवानों के क्लस्टर बनेंगे, जिनमें बड़े स्तर पर फलदार पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए एशियन डिवलेपमेंट बैंक से 1688 करोड़ रुपए का धन मिला है। इस प्रोजेक्ट में बागवानों को सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए चैकडैम बनाए जाएंगे। जहां-जहां जल शक्ति विभाग की सिंचाई स्कीमें हैं, उनका भी इस प्रोजेक्ट के तहत इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बागवानों को बाज़ार उपलब्ध करवाने में भी इस परियोजना के तहत मदद दी जाएगी। उन्होंने परियोजना के तहत बंगाणा ब्लॉक का चयन करने के लिए बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का धन्यवाद किया।
Spread the love