पंचकूला, 5 मई-उनके साथ गेल निदेशक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया व पंचकूला नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल भी मौजूद रहे।
श्री गुप्ता ने बताया कि लगभग 50 लाख से बनने वाली इस दोहरी सड़क की रिकाॅरपेटिंग का काम एक महीने में पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाना हैऔर इस मकसद को पूरा करने में मेयर कुलभूषण गोयल और उनकी पूरी टीम दिन रात मेहनत कर रही है। सभी के प्रयासों से ही पंचकूला को स्वच्छ व सुंदर बनाने में हम कामयाब हो पायेंगे।
उन्होंने कहा कि पूर्व सताधारी राजनैतिक पार्टी ने पंचकूला को पेरिस बनाने का लालच देकर जनता से वोट हासिल किया था और सत्ता में आने के बाद पंचकूला के विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। हम ये नहीं कहते की पंचकूला को पेरिस बनायेेंगे परंतु पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा शहर जरूर बनायेंगे। पंचकूला को सुंदर बनाने के लिये बीजेपी के नेता, कार्यकर्ता व जिलावासी एक टीम के रूप में काम करेंगे और अपने कार्य में सफलता प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर गेल निदेशक एवं बीजेपी उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, पंचकूला नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता अंकित लौहान, एसडीओ रविंद्र सिंह, जेई काशी राम, भाजपा जिला प्रधान अजय शर्मा, पूर्व प्रधान दीपक शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, वरिष्ठ नेता श्यामलाल बंसल, पार्षद जय कोशिक, नरेंद्र लुबाना, सुरेश वर्मा, मंडल महामंत्री अमरेंद्र व बीजेपी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन-1 से 2 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता सेक्टर-1 स्थित रेडबिशप से लेकर बेला विस्टा चैक की दोहरी सड़क की रिकारपेटिंग के कार्य का शुभारंभ करते हुये साथ में है गेल निदेशक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया व पंचकूला नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल।
पंचकूला, 5 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन में बिना पास के जिला के किसी भी नागरिक के पैदल व वाहन से आने जाने पर प्रतिबंध है। जिलावासियों की सुविधा व उनके खाने पीने की आवश्यक वस्तुओं हेतू विभिन्न सेक्टरों के 25 दुकानदारों के नाम व नंबरों को प्रकाशित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला के किसी भी सेक्टर निवासी को खाने पीने की वस्तुओं की जरूरत हो, वो अपने सेक्टर के संबंधित दुकानदार को फोन कर आवश्यक सामान की होम डिलीवरी मंगवा सकता है। उन्होंने बताया कि इन दुकानों में सेक्टर-4 स्थित आनंद स्टोर पर मनोज कुमार के फोन नंबर 0172-2572871, सेक्टर-4 स्थित गुप्ता स्टोर पर रोहित के फोन नंबर 0172-2570225 व मोबाईल नंबर 9988009029, सेक्टर-4 स्थित प्राईम सुपर मार्केट पर संजय बंसल के फोन नंबर 0172-2584466, सेक्टर-10 स्थित फैटेड पर राहुल के फोन नंबर 9988016661, सेक्टर-10 स्थित जीपी सुपर मार्केट पर रजत के फोन नंबर 0172-2573772 व 7696537444, सेक्टर-11 स्थित एवरी-डे सुपर मार्केट पर तरूण के फोन नंबर 7009448912 व 7341144492, सेक्टर-11 स्थित अग्रवाल डिपार्टमेंटल स्टोर पर अंकुश के फोन नंबर 0172-2564947 व 7986383974, सेक्टर-11 स्थित नील कमल डिपार्टमेंटल स्टोर पर राकेश के फोन नंबर 0172-2566199 व 9915023617, सेक्टर-11 स्थित सुरेश डिपार्टमेंटल स्टोर पर सुरेश के फोन नंबर 987211107 व 8360375360, सेक्टर-14 स्थित एचएनएच स्टोर पर हरीश कुमार के फोन नंबर 9888288777, सेक्टर-14 स्थित शाॅप एन सेव पर धीरज के फोन नंबर 0172-2579233 व 9872011092, सेक्टर-14 स्थित एमसीएमआर सुपर मार्केट पर राहुल के फोन नंबर 9877649050, एमडीसी सेक्टर-5 स्थित नाॅन स्टाॅप ग्रोसरी स्टोर के फोन नंबर 0172-509144, एमडीसी सेक्टर-5 स्थित हाॅल सेल सुपर मार्केट के फोन नंबर 7986355833, सेक्टर-5 स्थित सेंट्रल सुपर मार्केट के फोन नंबर 0172-2587010, सेक्टर-5 स्थित जय माॅ डिपार्टमेंटल स्टोर के फोन नंबर 7340755555 व 9878355555, सेक्टर-20 स्थित गुप्ता शाॅपिंग प्लाजा के फोन नंबर 0172-4186811 व 9988001279, सेक्टर-20 स्थित पाॅई पाॅई के फोन नंबर 0172-5020404 व 7009266995, सेक्टर-20 स्थित डेली मार्ट20, अमित सैनी के फोन नंबर 0172-4015434 व 7508323354/8968684476, सेक्टर-12ए स्थित मुव एंड पिक, एससीओ-56-57 के फोन नंबर 0172-583516, सेक्टर-15 स्थित चितकारा डिपार्टमेंटल स्टोर, एससीओ-18 के फोन नंबर 7889287272, सेक्टर-11 स्थित गुलाटी डिपाटमेंटल स्टोर के फोन नंबर 0172-2654267, सेक्टर-9 स्थित जय माॅ डिपाटमेंटल स्टोर के फोन नंबर 8307204095, सेक्टर-11 स्थित अग्रवाल के फोन नंबर 0172-564947, सेक्टर-15 स्थित गर्ग के फोन नंबर 9417514283 शामिल है, जिन पर काॅल कर अपनी आवश्यकतानुसार खाने पीने की चीजों की होम डिलीवरी करवाई जा सकती है।
उन्होंने बताया कि जिलावासियों की सुविधा के लिये लघु सचिवालय के प्रथम तल पर नियंत्रण कक्ष बनाया है जो प्रतिदिन 24 घंटे काम कर रहा है। जिला का कोई भी नागरिक इन हैल्प लाईन नंबर 0172-2590000 और 0172-2930222 पर काॅल करके मदद प्राप्त कर सकता हैं।