श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव— मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

दीप जलाकर 11 हजार दीप महोत्सव का किया शुभारम्भ

जयपुर 22 जनवरी 2024
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा सोमवार को चूरू के सालासर बालाजी मंदिर पहुंचे। उन्होंने वहां पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की। श्री शर्मा ने 51 फीट के ध्वज स्तम्भ की पूजा कर महाआरती में भी भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में बालाजी मंदिर के संस्थापक बाबा श्री मोहनदास जी के धूणे पर दीप जलाकर 11 हजार दीप महोत्सव का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान श्रद्धालुओं हेतु प्रसाद वितरण का भी शुभारम्भ किया।
श्री हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष श्री यशोदा नंदन पुजारी, श्री बाबूलाल पुजारी, श्री मांगीलाल पुजारी, श्री कमल किशोर पुजारी तथा श्री महावीर प्रसाद पुजारी ने श्री शर्मा तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गीता शर्मा को पूजा-अर्चना करवाई। समिति की ओर से बालाजी की प्रतिमा व चांदी की गदा भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।
इस दौरान पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, श्री राजकुमार रिणवा, श्री खेमाराम मेघवाल, संभागीय आयुक्त डॉ मोहनलाल यादव, पुलिस महानिरीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार, जिला कलक्टर श्रीमती पुष्पा सत्यानी, एसपी श्री प्रवीण नायक नूनावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद रहे।
Spread the love