संजीव कौशल ने बुधवार को बी.के. नागरिक हॉस्पिटल में लगाए गए ऑक्सीजन गैस प्लांट का निरीक्षण किया।

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

फरीदाबाद, 5 मई   निरीक्षण उपरांत अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि आज फरीदाबाद के बी.के. नागरिक अस्पताल से ऑक्सीजन प्लांट को ट्रॉयल आधार पर शुरू कर दिया गया है। जल्द ही इसको नियमित रूप से गैस की सप्लाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के द्वितीय चरण ने विकराल रूप ले लिया है। इस बीमारी की चपेट में बहुत सारे लोग आ रहे हैं। कोविड-19 से ग्रस्त लोगों को सबसे ज्यादा लिक्विड ऑक्सीजन गैस की जरूरत मानी जा रही है। कोरोना से बचाव के लिए इंजेक्शन व दवाइयां भी सरकार के पास जरूरत अनुसार उपलब्ध है। एसीएस संजीव कौशल ने कहा कि सरकार द्वारा कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए हर संभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि 90 प्रतिशत लोग तो अपने घरों में स्वयं को आइसोलेट करके ठीक हो रहे हैं। केवल 10 प्रतिशत लोग कोविड-19 की बीमारी से पीड़ित मरीज ऐसे हैं जिनको हॉस्पिटल में भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है। इसके लिए सरकार द्वारा पुख्ता प्रबंध करने का प्रयास किया जा रहा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि बी.के. नागरिक अस्पताल में सरकार द्वारा लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट की कैपेसिटी 200 लीटर ऑक्सीजन गैस प्रति मिनट है। यह प्लांट प्रतिदिन 2 लाख 88 हजार लीटर ऑक्सीजन गैस का उत्पादन करेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि फरीदाबाद जिला के लिए गांव छांयसा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा श्री अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय मेडिकल कॉलेज को कोविड-19 के उपचार का मेडिकल कॉलेज बनाया जाने की घोषणा की गई थी। वहां पर सरकार द्वारा कोविड-19 की बीमारी से ग्रस्त लोगों के उपचार के लिए ऑक्सीजन तथा दवाइयों का पुख्ता प्रबंध किया जा रहा है। यह अस्पताल आर्मी द्वारा टेकओवर किया गया है और जल्द ही आर्मी द्वारा उपचार शुरू कर दिया जाएगा।
ऑक्सीजन गैस प्लांट के निरीक्षण के दौरान फरीदाबाद मंडल आयुक्त संजय जून, उपायुक्त यशपाल, नगर निगम आयुक्त एवं सीईओ स्मार्ट सिटी डॉ. गरिमा मित्तल, सीटीएम पुलकित मल्होत्रा, जिला चिकित्सा अधिकारी कम सीएमओ डॉ. रणदीप सिंह पूनिया, कोविड-19 अस्पताल के नोडल अधिकारी कम डिप्टी सीएमओ डॉ. राम भगत, डिप्टी सीएमओ डॉ. रमेश कुमार सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी तथा ऑक्सीजन गैस प्लांट के तकनीकी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Spread the love