संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

बारां, 16 अगस्त 2024
जनसुनवाई की त्रिस्तरीय व्यवस्था के अन्तर्गत शुक्रवार को डीओआईटी के वीसी रूम कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय जनसुनवाई संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने परिवादों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को समाधान के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर दिवांशु शर्मा भी मौजूद रहे।
सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं पर अधिकारी गंभीरता के साथ कार्यवाही कर उनका त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। क्योंकि यह सरकार की सुशासन की परिकल्पना को साकार करने का एक सशक्त माध्यम है। संभागीय आयुक्त ने ब्लॉक स्तर के वीसी के माध्यम से जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के उपखंड स्तर पर ही समाधान के निर्देश दिए ताकि लोगों को जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़े। उन्होंने कहा कि उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में समस्या का समाधान नहीं होने पर ही परिवादी जिला स्तरीय जनसुनवाई में आता है। संभागीय आयुक्त ने कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए अधिकारी अलर्ट मोड पर तैयार रहें। उन्होंने कहा जलभराव को रोकने एवं बाढ़ के संभावित क्षेत्रों में पहले से विशेष प्रबंध रखें तथा जिले की पुरानी इमारतों एवं कच्चें मकानों के लिए आवश्यक संसाधनों के प्रयाप्त प्रावधानों की योजना तैयार रखें। उन्होंने कहा सरकारी रास्ते कहीं पर भी बन्द नहीं हो, अतिक्रमण होने पर त्वरित कार्यवाही कर हटाया जाए। वहीं सरकारी भूमि और औरण-गोचर भूमि पर कब्जे की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए राजस्व अधिकारियों को सक्रियता से कार्य करने को कहा। अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई के लिए खनन अभियंता को निर्देशित किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में बार-बार आने वाली शिकायतों को सूचीबद्ध कर और उनकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में आए सभी परिवादों को विस्तार से सुनवाई की एवं संबंधित विभागों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था प्रारंभ की गई है, जिसे गंभीरता से लेते हुए ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का प्रभावी पर्यवेक्षण करें। उन्होंने कहा कि आज की जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का शीघ्र निपटारा किया जाए।
शुक्रवार की जनसुनवाई में राजस्व विभाग, नगर परिषद, पीएचईडी, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास, पीडब्ल्यूडी सहित कुल 17 परिवाद प्राप्त हुए।
इस अवसर पर जनसुनवाई में सचिवालय जयपुर से भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं जनसुनवाई में समस्त उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से एवं जिला मुख्यालय से एसडीएम पूजा मीणा, नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिंदल, जिला परिषद एसीईओ हरीशचन्द्र मीणा, डीएसओ रजत विजयवर्गीय, सीएमएचओ सम्पतराज नागर, पीडब्ल्यूडी एसई डी आर क्षेत्रीय, डीओआईटी संयुक्त निदेशक रामकुमार बाथम सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Spread the love