जयपुर, 30 जून। श्रीगंगानगर में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। योजना में कैंसर, हार्ट, किडनी, न्यूरो जैसी गम्भीर बीमारियों के साथ वैश्विक महामारी कोरोना से संक्रमित होने वालों के लिए भी लगातार नि:शुल्क इलाज मिल रहा है वहीं योजना कोरोना काल में आमजन के लिए राहत बनकर आई है।
श्रीगंगानगर के एक निजी अस्पताल में चूरू जिले के राजगढ़ तहसील के गांव मोडाबासी की 41 वर्षीय रूखसाना बानो का कोविड उपचार भी योजना के तहत नि:शुल्क और गुणवत्तापूर्ण हुआ।
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना पॉजिटिव होने पर रुखसाना श्रीगंगानगर के निजी अस्पताल डॉ. एसएस टांटिया एमसीएच एंड रिसर्च सेंटर में अपना उपचार करवा रही हैं। उनके इलाज, दवाइयों, जांच, ऑसीजन, इंजेशन पर कोई पैसा नहीं लगा।
रूखसाना के भाई मोहम्मद अकरम ने बताया कि परिवार खेतीबाड़ी का काम करता है। बहन रूखसाना कोरोना से संक्रमित हुई तो पूरा परिवार बहुत चिंतित हो गया। ऐसे समय में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का सहारा मिला। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम श्रेणी में होने से उसके प्रीमियम का पैसा भी नहीं लगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए वे कहती हैं कि ऐसी जन कल्याणकारी योजनाओं की जितनी तारीफ की जाए कम है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने सभी, विशेष रूप से गरीबों के लिए यह बहुत फायदेमंद योजना शुरू की है। बीमारी आने पर बहुत बार घर का सारा जमा पैसा खर्च हो जाता है। योजना ने फ्री इलाज देकर इस चिंता से मुक्त कर दिया है। मुख्यमंत्री जी का इस लोककल्याणकारी योजना को शुरू करने के लिए बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद।
——