सरकारी आई.टी.आई में प्लेसमेंट कैंप 10 मई को

bREAKING NEWS MAKHANI
ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਰਾਮਦਾਸ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਦੇ ਗੁਰਪੁਰਬ ਦੇ ਸਬੰਧ ’ਚ 19 ਅਕਤੂਬਰ ਨੂੰ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ‘ਚ ਛੁੱਟੀ ਦਾ ਐਲਾਨ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

 
 पटियाला 7 मई:
ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो पटियाला की तरफ़ से 10 मई को प्लेसमेंट कैंप लगाया जा रहा है। प्लेसमेंट कैंप के बारे में विस्तार में जानकारी देते हुए ज़िला रोज़गार अवसर सिंपी सिंगला ने बताया कि वरबीओ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चंडीगढ़ की तरफ़ से शिफ़्ट ऑपरेटर, शिफ़्ट सुपरवाइजर, शिफ़्ट फिलिंग स्टेशन ऑपरेटर, टैली हैंडलर ऑपरेटर की भर्ती की जाएगी, जिसके लिए 10 मई को सुबह 9:30 बजे आई.टी.आई (लड़के) नाभा रोड पटियाला में लगाए जा रहे प्लेसमेंट कैंप में  योग उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा।
उन्होंने उक्त असामियों की योग्यता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उम्मीदवार ने डिप्लोमा या फिर आई.टी.आई मैकेनिकल, प्रोडक्शन, इलेक्ट्रिकल या फिर इलेक्ट्रॉनिक्स में पास की हो और इस काम में कम से कम 5 साल का तजुर्बा रखता हो। सारी  योग्यता पूरी करने वाले उम्मीदवार  अपनी योग्यता के सारे दस्तावेज़ और आधार कार्ड लेकर प्लेसमेंट कैंप में हिस्सा ले सकते हैं।
ज़िला रोज़गार अफसर ने कहा कि प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने वाले उम्मीदवार सरकार की तरफ़ से कॉविड  से बचाव के लिए जारी किए गए दिशा निर्देशों की पालना करें और प्लेसमेंट कैंप में शामिल होते समय मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों की पालना करें।

Spread the love