सरकारी कार्यालयों में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हिसार 21 मई 2021
आतंकवाद का सफाया करने में सरकार और सेना को पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया।
जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में शुक्रवार को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया। इस दिवस को मनाने का मकसद शांति और मानवता का संदेश देना है। इसके साथ ही लोगों को इस बारे में भी जागरूक करना है कि कैसे आतंकी गुट हमलों को अंजाम देने की योजना बनाते हैं। इस दिन राष्ट्रविरोधी ताकतों से सतर्क रहते हुए एकता का संदेश भी दिया जाता है, क्योंकि आतंकवाद का कोई धर्म या जाति नहीं होती।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ लेते हुए प्रण लिया कि हम लोग आतंकवाद का सफाया करने में अपने देश की सरकार और सेना को पूरा सहयोग देंगे। हम किसी भी तरह का ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे जिसका फायदा देश के दुश्मन उठा सके।

Spread the love