कोविड महामारी में जिन परिवारों ने आजीविका कमाने वाला खो दिया उन्हे 6हजार रूपये प्रति माह मासिक पेंशन देने का अनुरोध किया
प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि आंदोलन करने वाले किसानों से बिना शर्त बातचीत करें
शिरोमणी अकाली दल में स्वतंत्र एस.जी.पी.सी सदस्य सुरजीत सिंह तुग्गलवाल का स्वागत किया
चंडीगढ़ 25मई 2021 शिरोमणी अकाली दल अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा है कि पंजाब में कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए तेजी से वैक्सीनेशन की जरूरत है, और उन्होेने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से अगले छह महीनों में पूरे राज्य में टीकाकरण करने के लिए वैक्सीन खरीदने के लिए 1000 करोड़ रूपये का विशेष आवंटन करने का अनुरोध किया। उन्होने उन सभी परिवारों को 6000 रूपये की मासिक पेंशन देने की अपील की, जिनके परिवारों ने रोजी रोटी कमाने वाला खो दिया है। उन्होने छह महीने की अवधि के लिए समाज के सभी वर्गों के लिए बिजली और पानी के बिल माफ करने की भी अपील की है।
अकाली दल अध्यक्ष ने पूर्व कांग्रेस सचिव सुरजीत सिंह तथा स्वतंत्र एसजीपीसी सदस्य तुग्गलवाल का पूरी टीम के साथ स्वागत करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होने यह भी घोषणा की कि श्री तुग्गलवाल को शिरोमणी अकाली दल में प्रतिष्ठित पद दिया जाएगा।
सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को वैक्सीन के लिए अकेले केंद्र पर निर्भर नही रहना चाहिए , बल्कि शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तर्ज पर उन्हे राज्य के फंडों इस्तेमाल करने चाहिए, जिसने एक सप्ताह के भीतर ही कोवैक्सीन डोज खरीदी है। उन्होने कहा कि मुंबई जैसे निगम ने भी एक ही बार में पूरे शहर को वैक्सीन लगाने के लिए 600 करोड़ रूपये की वैक्सीन खरीदी थी। ‘ अगर जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री को डोज की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए राज्य मंत्रिमंडल की आपात मीटिंग बुलानी चाहिए।
सरदार बादल ने कहा कि सरकार को एक साथ तीसरी कोविड महामारी की लहर से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी करनी चाहिए। ‘ राज्य को कम से कम 2000 वेंटिलेटर का आदेश देने और उन्हे तीन महीने के भीतर आवश्यक स्टाफ की भर्ती करने की जरूरत है’। उन्होने कहा कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि क्योंकि 22 में से 17 जिलों में वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध नही है।
अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब कोविड महामारी से पूरी तरह से लड़ने में सक्षम है यदि मुख्यमंत्री और राज्य के सभी मंत्री इसकी अगुवाई करें। ‘अफसोस की बात है कि यह भावना अब तक लुप्त है यही कारण है कि पंजाब में केवल तीन महीनों में अकेले 4000 मौंते देखी गई हैं’। सरदार बादल ने केंद्र सरकार से वैक्सीन पर जीएसटी न लगाने का भी अनुरोध करते हुए कहा कि वैक्सीन की बिक्री से पैसा कमाने की कोशिश नही करनी चाहिए । उन्होने कोविड के इलाज के लिए जरूरी वेंटिलेटर और