सार्वजनिक स्थलों पर कोविड-19 नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करें, अवहेलना करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाईः उपायुक्त

Debashweta Banik
उपायुक्त देबश्वेता बनिक 26 को करेंगी ‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ अभियान का शुभारंभ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हमीरपुर, 16 जून 2021 उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने कहा कि कोरोना महामारी से जंग में हमीरपुर जिला के सभी लोगों का अपेक्षित सहयोग सरकार व प्रशासन को निरंतर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस महामारी का प्रकोप अभी पूरी तरह से थमा नहीं है और ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है।
उन्होंने हमीरपुर की समस्त जनता से आग्रह किया है कि वे अपनी दैनिकचर्या में कोविड-19 नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करें। केवल आवश्यक कार्य के लिए ही घरों से बाहर निकलें। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क अवश्य लगाएं। अधिक आवाजाही वाले संभावित क्षेत्रों में डबल मास्क का उपयोग करें। प्रदेश सरकार के नो मास्क नो सर्विस संबंधी निर्देशों का स्वयं भी पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानदारों, कार्यालयों एवं अन्य संस्थानों में नो मास्क नो सर्विस की शर्तें कड़ाई से लागू करने का आग्रह किया है।
देबश्वेता बनिक ने कहा कि लोग भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बिल्कुल न जाएं और न ही भीड़ बढ़ाने में भागीदार बनें। सार्वजनिक स्थलों में उचित दूरी के नियमों का पालन करें। ऐसी जगहों पर रेलिंग, दरवाजों के हेंडल एवं आसानी से सम्पर्क में आने वाली अन्य सतहों या वस्तुओं को छूने से बचें। अपने हाथों को नियमित अंतराल में सेनेटाइज करते रहें अथवा बार-बार साबुन से हाथ धोएं। सार्वजनिक स्थलों पर थूकना मना है। छींकते या खांसते समय कोविड-19 शिष्टाचार का ध्यान रखें। कोविड-19 संबंधी कोई भी लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में अपनी जांच अवश्य करवाएं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए पात्र व्यक्ति टीका अवश्य लगवाएं। टीका लगवाने के बाद भी कोविड नियमों का पालन पूर्व की भांति जारी रखें। दवाई भी कड़ाई भी, इस मंत्र को हमेशा याद रखें। स्वयं भी सुरक्षित रहें और अपनों को भी सुरक्षित रखें। कोरोना कर्फ्यू में छूट अवधि के दौरान सरकार एवं प्रशासन की ओर से समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करें। इसकी अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Spread the love