सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के जागरूकता वाहन ग्रामीणों को दे रहे कोरोना रोधी टीकाकरण कैंपों के बारे में जानकारी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

टीकाकरण संबंधी भ्रांतियों को किया जा रहा है दूर, सुरक्षा कवच बन रहा टीकाकरण।
गुरूग्राम, 21 मई,2021
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा जिला में चलाया जा रहे जागरूकता वाहन लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों को कोरोना रोधी टीके के फायदों के बारे में बताया जा रहा है कि ये दोनो वैक्सीन सुरक्षित है जिन्हें लेकर व्यक्ति अपना सुरक्षा चक्र मजबूत बना सकता है।
उपायुक्त ने बताया कि जगरूकता वाहन द्वारा चैराहों, चैपालों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में कोरोना से बचाव, वैक्सीन के बारे में जानकारी व जिला प्रशासन द्वारा कोविड के उपचार के प्रबंधों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जिला में नगरपालिका व नगरनिगम के 240 वाहनों द्वारा भी कोविड-19 के नियमों के बारे में प्रेरित किया जाता है, वहीं जिले के मंदिरों, गुरूद्वारों व अन्य धार्मिक स्थलों से भी मुनियादी के माध्यम से भी लोगों को कोविड के नियमों की पालना के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक आर एस सांगवान तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर एस सांगवान ने बताया कि उपायुक्त डा. यश गर्ग के निर्देशानुसार विभाग का प्रचार वाहन लगातार कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाए हुए है। उन्होंने बताया कि प्रचार वाहन के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना को लेकर सरकार व प्रशासन की हिदायतों की पालना के साथ-साथ संक्रमण से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों बारे आमजन को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को मास्क, सैनेटाईजर तथा बार-बार हाथ धोने के लिए कहा जा रहा है। इसी प्रकार प्रशासन की ओर से कोविड ईलाज व इससे संबंधित स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है। संक्रमण से बचाव को लेकर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बारे में भी लोगों को जागरूक करते हुए, उन्हें वैक्सीन टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आमजन में जागरूकता व सजगता का होना बहुत जरूरी है। नागरिक कोरोना महामारी को लेकर जागरूक हों और बचाव उपायों के प्रति सजगता बरतें। आमजन की जागरूकता ही कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोक लगाएगी। मास्क, सोशल डिस्टेसिंग व साफ-सफाई आदि प्रमुख उपायों को अपनाकर संक्रमण से बचा जा सकता है।

Spread the love