हमीरपुर में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 3 लाख के पार

Debashweta Banik
उपायुक्त देबश्वेता बनिक 26 को करेंगी ‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ अभियान का शुभारंभ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

2,40,949 लोगों को पहला और 59,721 लोगों को लग चुके हैं दोनों टीके उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों और टीके लगवाने लोगों को दी बधाई
हमीरपुर 02 जुलाई 2021 कोरोना रोधी वैक्सीनेशन के कार्य में जिला हमीरपुर लगातार सराहनीय उपलब्धियां हासिल कर रहा है। जिले में कोरोना वैक्सीन की खुराक लगवाने वालों का आंकड़ा 3 लाख से ऊपर चला गया है।
उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि जिला में टीकाकरण अभियान सुनियोजित एवं सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें फील्ड में लगातार लोगों को कोरोना रोधी टीके लगा रही हैं। जिला में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन की कुल 3,00,670 खुराक लगाई जा चुकी हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और टीका लगावाने वाले लोग बधाई के पात्र हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में 18 वर्ष से अधिक आयु के 2,40,949 लोग कोरोना वैक्सीन की एक खुराक लगवा चुके हैं, जबकि 59,721 लोगों को दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य खंड बड़सर में 44,826 लोग पहली डोज और 8781 लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं। स्वास्थ्य खंड भोरंज में 48,919 लोगों को पहली खुराक और 16,390 लोगों को दोनों खुराकें लग गई है। गलोड़ खंड में पहली डोज लगवाने वालों की संख्या 31,110 है, जबकि दोनों डोज लगवाने वाला का आंकड़ा 5985 तक पहुंच गया। नादौन खंड में 31,643 लोग पहली और 4342 लोग दोनों खुराकें लगवा चुके हैं। सुजानपुर खंड में पहली खुराक लगवाने लोगों की संख्या 28,518 हो गई है, जबकि 6867 लोगों को दूसरी खुराक भी लगा दी गई है। टौणी देवी खंड में 36,994 लोग पहली और 8733 लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं। इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर 17,326 लोगों को पहला और 7093 लोगों को दोनों टीके लगा दिए गए हैं। जिला आयुर्वेदिक अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर पहला टीका लगवाने वालों की संख्या 1613 हो गई है, जबकि दोनों टीके लगवाने वालों का आंकड़ा भी 1530 तक पहुंच गया है।

Spread the love