चंडीगढ़, 10 अगस्त – हरियाणा सरकार ने विभिन्न विभाग, बोर्ड व निगमों से एक जनवरी 2019 से लेकर 30 जुलाई 2021 तक इंटर्नशिप करने वाले युवाओं का विवरण एक सप्ताह में मुख्य सचिव कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभी हाल ही में राज्य सरकार ने युवाओं को प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली से रूबरू करवाने के लिए ‘इंटर्नशिप पोलिसी फॉर द स्टेट ऑफ हरियाणा’ नाम से एक इंटर्नशिप-पोलिसी तैयार की है जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभाग, बोर्ड व निगमों में प्रतिभावान युवाओं को इंटर्नशिप दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस पॉलिसी से युवा नजदीक से अच्छी तरह से समझने में कामयाब होंगे कि राज्य सरकार व इसके विभाग किस प्रकार से सामाजिक व आर्थिक विकास में भागीदार बनते हैं।
उन्होंने बताया कि विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की ओर से राज्य सरकार को कई बार अनुरोध किया गया था कि उनके संस्थान में पढ़ाई करने वाले युवाओं को हरियाणा सरकार अपने विभागों में इंटर्नशिप करने की अनुमति दे। इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने ‘इंटर्नशिप पोलिसी फॉर द स्टेट ऑफ हरियाणा’ का निर्माण कर सभी वरिष्ठï अधिकारियों को सूचित किया है कि सभी विभाग, बोर्ड व निगम इस पोलिसी का दृढ़ता से पालन करें। उन्होंने बताया कि अब राज्य सरकार ने विभिन्न विभाग, बोर्ड व निगमों से एक जनवरी 2019 से लेकर 30 जुलाई 2021 तक इंटर्नशिप करने वाले युवाओं का ब्यौरा एक सप्ताह में मुख्य सचिव कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए हैं।