हरियाली उत्सव की टीम ने लगाया पौधों का लंगर, 501 पौधे बांटे

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

पौधा लेकर जाने वाले की रजिस्ट्रेशन भी की।
पंजाब को हरा भरा और तंदरुस्त बनाने का लिया संकल्प।
नवांशहर 9 जुलाई, 2021
आज नवांशहर में आर्ट ऑफ़ लिविंग द्वारा हरियाली उत्सव की टीम ने हरियावल पंजाब और एस के टी प्लांटेशन टीम के साथ मिलकर पौधों का लंगर लगाया जिसमे मुख्य रूप से जिले के डिप्टी कमिश्नर शेना अग्गरवाल ने इस प्रोग्राम का उद्धघाटन किया और पौधरोपण भी किया।

उन्होंने ने हरियाली उत्सव की टीम की इस नेक कार्य की प्रशंसा की और कहा की मानसून का मौसम पौधे और वृक्ष लगाने के लिए बहुत उपयोगी होता है उन्होंने लोगो को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा की पर्यावरण का संतुलन बना रहे इस लिए हम सब को पेड़ लगाने चाहिए उन्होंने जिले के सभी निवासियों को कम से कम एक पेड़ लगाने का आहवाहन किया। इस मोके पर हरियाली उत्सव टीम के जिला कोऑर्डिनेटर मनोज कण्डा , प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजन अरोड़ा , भारतीय शिक्षण मण्डल से संजीव दुग्गल एवं हरियावल पंजाब के जिला संजोजक मनीष माणिक , एस के टी प्लांटेशन टीम से अंकुश निझावन ने बताया की प्रदूषण के कारण दूषित हो रहे वातावरण से मानव जीवन को बचाने के लिए संस्था आर्ट ऑफ़ लिविंग ने धरती माता की कोख को हरा-भरा बनाने के लिए पौधों का लंगर लगाया गया। जिसमे मुख्य रूप से हर्बल पौधे के साथ साथ छायादार एवं फलदार वृक्ष नीम , अमला ,अमरुद , एलोवेरा , जामुन , अमरुद , गुलमोहर , कपूर , हल्दी , तुलसी , पीपल , अनार , आम , शहतूत , पारिजात , सत्पत्ती इन्सुलिन सहित 35 प्रकार के पौधे बांटे गए। इसमें एक अनोखे तरीके से संस्था द्वारा राहगीरों में पौधे बांटकर एक अच्छी पहल की गई, जिसके तहत आए हुए हर व्यक्ति को एक पौधा दिया गया और पौधे की देखभाल करने का प्रण दिलाया गया और उनकी रजिस्ट्रेशन भी की गयी । इस दौरान करीब 500 से जयादा राहगीरों को पौधे बांटे गए । उन्होंने बताया की आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर जी से प्रेरणा लेकर करोना के अंदर आयी आक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए यह साल पौधरोपण और पर्यावरण को समर्पित किया गया है जिसमे राज्य और जिले के वन विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है। इस मोके पर विशेष रूप से वन विभाग रेंज अधिकारी रवि दत्त , जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह, राजिंदर बिट्टा , ने भी आर्ट ऑफ़ लिविंग और हरियाली उत्सव टीम द्वारा जिले के किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की और हरियाली उत्सव टीम का पूर्ण रूप से सहयोग करने के लिए कहा। जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह ने कहा हम इन पौधों को अपने बच्चो की तरह पाले और अपने पंजाब को हरा भरा बनाये। इस मोके पर हरियाली उत्सव टीम के सदस्य जिला सह संजोजक हरियावल पंजाब डॉ रविश दत्ता , मोहित ढल , रजनी कण्डा , मनोज जगपाल , हतिंदर खन्ना , प्रदीप शारदा , प्रदीप भसीन , अमरजीत कौर , सुषमा , अनीता अग्निहोत्री , ईशा बेहल मौजूद रहे।

Spread the love