हिमाचल में टीकाकरण को लेकर कांग्रेस कर रही है राजनीति : नंदा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शिमला 18 मई, 2021, भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि कांग्रेस स्वयं टीकाकरण को ले कर राजनीति कर रही, आए दिन कांग्रेस के नेता मीडिया में बेबुनियाद बयानबाज़ी कर जनता को टीकाकरण पर गुमराह करने का कार्य कर रहे है। कोरोना महामारी से समय कुछ कांग्रेस नेता अपनी खुद की राजनीति चमकाने में लगे है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में जयराम ठाकुर सरकार कोविड महामारी से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री सभी परिस्थितियों पर लगातार नज़र बनाए रखें है, साथ ही केंद्र द्वारा भी हिमाचल को हर संभव मद्द उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में टीकाकरण तेज़ गति से चल रहा है।
भारत मे अभी तक 18,30,90,218 प्रथम डोज़ लग चुकी है और 4,07,26,986 पुराण रूप से वैक्सीनटेड हो चुके है।
इसी प्रकार हिमाचल में अब तक कुल वैक्सीन की 21,50,353 डोज़ दी जा चुकी है जिसमे से प्रथम डोज़ 1715839 को मिल चुकी है और दूसरी डोज़ 434514  को मिल चुकी है। हिमाचल की जनसंख्या के हिसाब से अभी तक टिकाकरण कि गति काफी बढ़िया है।
उन्होंने कहा हिमाचल में कोविड को लेकर बेड का प्रबंधन भी उत्तम है, प्रदेश में ऑक्सीजन बेड की कुल मात्रा 2487 है जिसमे से अभी 586 बेड उपलब्ध है, आईसीयू बेड कुल 288 है जिसमें से 71 उपलब्ध है और अन्य बेड 820 है जिसमें से 583 उपलब्ध है।
दिन प्रतिदिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों से प्रदेश में मेक शिफ्ट हस्पतालों के माध्यम से बेड की क्षमता बड़ ही रही है जिससे हिमाचल की जनता को राहत बड़ी राहत पहुंच रही है।

Spread the love