होम आइसोलेशन के स्वास्थ्य सुधार में स्वास्थ्य किट बनेगी मददगार :

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

झज्जर जिला के होम आइसोलेशन में मरीज की देखभाल के लिए प्रशासन सजग
हेल्पलाइन व काउंसलिंग से संपर्क में है स्वास्थ्य विभाग की टीमें
झज्जर, 09 मई,2021
कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए झज्जर जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल स्वास्थ्य किट के साथ प्रभावी रूप से कर रहा है। कोविड-19 के मद्देनजर नियुक्त की गई जिला नोडल अधिकारी एसीएस डा.सुमिता मिश्रा ने डीसी श्री जितेंद्र कुमार के साथ होम आइसोलेशन मरीजों से निरंतर हेल्पलाइन सेवा सहित चिकित्सक टीम द्वारा उनके घर पहुंचकर संपर्क साधते हुए स्वास्थ्य सुधार की दिशा में प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य व आयुष विभाग की दवाओं के साथ कोरोना महामारी से बचाव के लिए होम आइसोलेशन मरीजों को आवश्यक दिशा-निर्देश देती बुकलेट को भी किट में शामिल किया गया है।
डीसी श्री जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में लोगों को सजगता बरतने के लिए प्रेरित करने सहित ग्रामीण क्षेत्र पर टेस्टिंग व वैक्सिनेशन के लिए प्रशासन का पूरा फोकस है। होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना की जंग जीतने में लोग कामयाब हो रहे हैं। झज्जर जिला का रिकवरी रेट भी दिनोंदिन बढ़ रहा है और यही कारण है कि एनसीआर क्षेत्र में झज्जर जिला कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर किया गया मजबूत सुरक्षा चक्र काम आ रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से होम आइसोलेशन किट का होगा वितरण : सीएमओ
झज्जर जिला में अब तक करीब 1350 होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमित मरीज हैं उनकी दिनचर्या को सुचारू बनाने व स्वास्थ्य सुधार के लिए स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से होम आइसोलेशन किट वितरण करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। सिविल सर्जन डा.संजय दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नोडल अधिकारी डा.सुमिता मिश्रा व डीसी श्री जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में झज्जर जिला में कोरोना से बचाव के लिए व होम आइसोलेशन के मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए किट तैयार की जा रही है जिसमें एक पैकेट पीसीएम 659 एमजी टैबलेट, एक पैकेट सिट्राजिन, एक पैकेट विटामिन सी टैबलेट,एक पैकेट जिंक टेबलेट, आयुष काढ़ा, पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर व होम आइसोलेशन के दौरान कैसे दिनचर्या बनाएं, की जानकारी देती हुई बुकलेट का वितरण किट के रूप में किया जाएगा।
टेली काउंसलिंग से बढ़ा रहे हैं होम आइसोलेशन मरीज का मनोबल : डा.प्रियंका मनचंदा
झज्जर जिला प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी के दौर में शुरू से ही कोरोना स्वास्थ्य हेल्पलाइन चल रही है। स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों तक प्रभावी रूप से पहुंचे इसके लिए बनाए गए कंट्रोल रूम 01251-297193, 297393, 297416, 297417, 297418, 297419 से रोजाना कॉल करते हुए काउंसलिंग कर मनोबल बढ़ाया जा रहा है। होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम की प्रभारी डा.प्रियंका मनचंदा ने बताया कि कंट्रोल रूम से रोजाना होम आइसोलेशन के मरीजों से बातचीत करते हुए उनके स्वास्थ्य का डाटा अपडेट लिया जा रहा है और किसी भी रूप से यदि कोई होम आइसोलेशन का मरीज अपनी तबीयत अधिक खराब होने की सूचना देता है तो उसे तुरंत प्रभाव से चिकित्सा टीम द्वारा चेक किया जा रहा है।

Spread the love