फाजिल्का 26 जून 2021
अंतरराष्ट्रीय ड्रग् डी एडिक्शन दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ परमिंदर कुमार ने बताया कि जिला फाज़िलका में 6 ओट क्लिनिक चल रहे है। जनवरी 2021 से मई 2021 तक इन क्लिनिकस में लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा खुराक. लोगों को दी गई और लोग लगातार अपना इलाज ले रहे है।डॉ परमिंदर ने कहा कि नशा एक मानसिक बीमारी है और इस का इलाज किया जा सकता है। उन्होंने अरनी वाला के नजदीक एक गांव में रहने वाले एन सिंह का हवाला दिया। जिला मास मीडिया अधिकारी अनिल धामूॅ ने एन सिंह से मुलाकात की तो उन्होंने ने अपनी आप बीती इस तरह सुनाई।
एन सिंह की कहानी भी कम दिलचस नही है।नशे की शुरुआत तीन साल पहले दोस्तो की संगत में शोक – शौक में शुरू हुई। नशा कब आदत बन कर जी का जंजाल बन गया पता ही नही चला। और यही आदत घर के लिए मुसीबतों का पहाड़ लेकर आई। जिससे परिवार की सारी जमा पूंजी करीब 3 से 4 लाख रुपया नशे में बर्बाद हो गए और परिवार में क्लेश और मानसिक परेशानी का सिलसिला चल पड़ा। एन सिंह ने बताया कि नशे के कारण वह समाज से पूरे तरह कट गया और सारा दिन जो भी नशा मिल जाता उसी पर निर्भर हो गया। इस दौरान उसने चिट्टा से लेकर पोस्त ओर यहाँ तक नशे की गोलियों का सेवन भी शुरू कर दिया। जब हालत बदतर हो गए तो रिश्तेदारों के कहने पर अपना इलाज एक प्राइवेट हस्पताल में करवाना शुरू किया। पर वहां पर भी 3 से 4 हजार रुपये हर महीने लग जाने के कारण एन सिंह आर्थिक तौर पर और परेशान हो गया। बाद मे किसी ने बताया के आपके गांव के पास सी एच सी डब वाला कलां में मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह की नशा छुड़ाने के लिए शुरू की गई महत्त्वपूर्ण योजना नशा मुक्त पंजाब के तहत शुरू किए गए ओट क्लिनिकस में मुफ़्त इलाज किया जाता है। एन. सिंह अपना आधार कार्ड लेकर वहां गया और अपना इलाज शुरू करवाया। आज एन सिंह की डोज सिर्फ एक गोली रोज रह गई है और वह भी आने वाले समय में बंद कर दी जाएगी। आज एन सिंह अपना काम करने के साथ साथ अपना इलाज करवाकर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो गया है। उसने दृढ़ संकल्प लिया है कि वह अब कभी भी नशा नहीं करेगा। डाक्टर्स और काउंसलरस का आभार व्यक्त करते हुए उसने अपने जैसे नशे की दलदल में फंसे युवकों को मार्मिक अपील करते हुए कहा कि अभी वी वक़्त है कि नशा छोड़ दे। इसके लिए आपको सिर्फ अपने नजदीकी ओट सेन्टर में जाना है और अपना इलाज शुरू करवाना है। अपना इलाज करवाकर एक जिम्मेदार व्यक्ति बन कर समाज की मुख्य धारा में फिर से मेरी तरह आप भी शामिल हो सकते हो।
जिला मास मीडिया अधिकारी अनिल धामूॅ ने कहा के स्वास्थ्य विभाग के ओट सेंटर माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बलबीर सिंह सिद्धू जी के योग्य मार्गदर्शन में बेशकीमती सेवाए दे कर लोगों का जीवन बदल रहें है। जरूरत है जागृत हो कर अपना या अपनों का इलाज कराने की। एन सिंह ने अपनी यह आप बीती मीडिया में देने के लिए लिखित स्वीकृति दे दी है। एन सिंह से मुलाकात और संपर्क करने मे सी एच सी डब वाला कलां के बी ई ई श्री दिवेश ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।