रिस्मा देवी ने बीपीईओ नरोट जैमल सिंह का कार्यभार संभाला।

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

पठानकोट : 17 मई 2021:- () शिक्षा विभाग पंजाब ने पंजाब के 79 सेंटर हेड टीचर्स को पदोन्नत कर बीपीईओ नियुक्त किया है. इनमें रिस्मा देवी, केंद्र प्रमुख शिक्षक, शासकीय प्राथमिक स्मार्ट स्कूल, बकनौर, ब्लॉक नरोट जैमल सिंह, जिला पठानकोट को पदोन्नत कर बीपीईओ, ब्लॉक नरोट जैमल सिंह नियुक्त किया गया है। विभिन्न शिक्षक संघों और शिक्षकों द्वारा उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी गई। बीपीईओ रिस्मा देवी ने आज तारागढ़ स्थित बीपीईओ कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उन्होंने उन सभी का धन्यवाद किया और कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी को पूरी लगन से निभाएंगे और शिक्षकों के सहयोग से स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने का भरसक प्रयास करेंगे उन्होंने इस अवसर पर अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सरकारी स्कूल अब अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं और सरकारी स्कूलों में उच्च योग्य कर्मचारी कार्यरत हैं।स्कूलों में उपलब्ध गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुविधाओं का लाभ उठाएं। इस अवसर पर बीपीईओ धार-2 राकेश कुमार ठाकुर, कनिष्ठ सहायक नरेश कुमार, एमआईएस समन्वयक पंकज शर्मा, अजय महाजन मुख्य शिक्षक, रजनी बाला डाटा एंट्री, गुरसरनजीत कौर पीटीआई, नीरू बाला डाटा एंट्री, सुभाष चंद्र, मीडिया समन्वयक बलकार अत्री आदि मौजूद रहे ।

Spread the love