1 से 19 साल तक की उम्र के बच्चों में पेट के कीड़ों को खत्म करने के अभियान की शुरुआत

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

फाजिल्का 25 अगस्त 2021
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सरकारी सिनिअर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां) फाज़िलका में बच्चों को एलबैंडाजोल की गोली खिला कर डॉ कविता सिंह कार्य वाहक सिविल सर्जन ने की शुरुआत। इस अवसर उन्होंने कहा के पेट के कीड़ों के दुष्परिणाम के कारण बच्चों में खून की कमी, शारीरिक कमजोरी, मानसिक कमजोरी होना आम बात है। बच्चों में पेट दर्द जेसी शिकायत आम होती है और इसके कारण उनकी पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद वह और घरेलु काम भी प्रभावित होते है। इस लिए जरूरी है कि उनको कृमि मुक्त करने के लिये एलबैंडाजोल की गोली दी जाए। ये गोली स्वास्थ्य विभाग की ओर से साल में 2 बार बिल्कुल मुफ्त दी जाती है। श्री संदीप धूरिया प्रिन्सिपल कन्या स्कूल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग बच्चों की स्वास्थ्य से संबंधित देख रेख और जागरूकता में पूरा सहयोग देता है। आज जो गोली खिलाई गई है उस से बच्चों के शरीरिक और मानसिक विकास में मदद मिलेगी। जिला मास मीडिया अधिकारी अनिल धामूॅ ने बताया के जिले में लगभग 3 लाख 55 हजार बच्चों को एलबैंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। जो बच्चे किसी भी कारण आज ये दवाई नहीं ले सके उनको 1 सितंबर को मोप अप राउंड में खिलाई जाएगी। जिले के सभी स्कूलों कालेजों कोचिंग सेंट्रो व अन्य शिक्षण संस्थानों तथा आँगन बाड़ी केंद्रों में दवाई खिलाने के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। छोटे बच्चों (2 साल तक के) को आशा और आँगन बाड़ी कार्य कर्ता घर घर जा कर दवाई खिलाएं गी। कोविड महामारी के चलते कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना हर एक के लिए यकीनी बनाया गया है।इस अवसर पर डॉ काजमी धूरिया, स्कूल के अध्यापक गण, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर बलजीत सिंह उपस्थित थे।

 

Spread the love