146308 लोगों का किया जा चुका टीकाकरण

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जिला में अब तक 146308 लोगों का किया जा चुका टीकाकरण
11334 लोग कोरोना से पा चुके निजात
बिलासपुर 2 जून,2021- मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दडोच ने बताया कि जिला से अब तक 138141 लोगों के कोविड-19 सैंपल लैब जांच के लिए आई0जी0एम0सी0 शिमला भेजे गए, जिनमें से 125918 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 12024 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।
उन्होंने बताया कि 195 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है तथा 11334 लोग कोरोना से निजात पा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से उपर के 50247 लोगों को अब तक पहली डोज तथा 22697 लोगों को दूसरी डोज दी गई।
उन्होंने बताया कि 45 से 59 वर्ष तक के 60844 लोगों को पहली डोज व 6749 लोंगो को दूसरी डोज दी गई तथा 18 से 44 साल के 5771 लोगों को टीके पहली डोज के रुप में लगाए जा चुके है।
उन्होंने बताया कि अब तक 146308 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
उन्होंने आम जनता को सरकार द्वारा जारी सभी कोविड-19 के दिशा निर्देशों जैसे मास्क पहनना, शारीरिक दूरी, हैंड हाईजिन आदि सभी कोविड नियमों का पालन जरुर करना चाहिए। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को खांसी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, शरीर में दर्द आदि हो तो वो खुद ही घर पर अपने आप को अलग कर दें व तुरन्त अपने नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में डाॅक्टर व आशा कार्यकता से सम्पर्क करें व जांच करवा लें।
Spread the love