15 दिवस के भीतर आपत्ति कर सकते हैं प्रस्तुत

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

राजनांदगांव 11 जनवरी 2024

डोंगरगढ़ तहसील अंतर्गत आपसी सहमति से भूमि क्रय नीति 2016 के तहत लामानीनभाठा से जामरी, हरणसिंघी-राका मार्ग लम्बाई 6 किलोमीटर (वास्तविक लम्बाई 10.60 किलोमीटर) पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य हेतु ग्राम मुसराखुर्द के 10 भू-धारकों की भूमि की आवश्यकता होने के कारण कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग (भ/स) संभाग राजनांदगांव के पक्ष में क्रय किए जाने पर विचार किया जा रहा है। भूमि के स्वत्व के विषय में किसी को कोई आपत्ति हो तो वह 15 दिवस के भीतर स्वत: अथवा अधिकृत अभिकर्ता के माध्यम से आधार सहित कार्यालय कलेक्टर जिला राजनांदगांव समक्ष लिखित आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है।

Spread the love