सोलन दिनांक 20.05.2021
कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए प्रदेश के साथ-साथ सोलन जिला में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्तियों द्वारा कोविन पोर्टल पर पंजीकरण की समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी।
केसी चमन ने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के व्यक्तियों को कोविन पोर्टल पर अब टीकाकरण तिथि से 02 पूर्व दिन में 2.30 बजे से सांय 3.00 बजे तक पंजीकरण करवाना होगा। उन्होंने कहा कि 24 मई, 2021 के टीकाकरण के लिए यह पंजीकरण 22 मई, 27 मई, 2021 के टीकाकरण के लिए यह पंजीकरण 25 मई तथा 31 मई, 2021 के टीकाकरण के लिए यह पंजीकरण 29 मई 2021 को किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के व्यक्तियों को कोविन पोर्टल https://selfregistration.cowin.gov.in पर 2.30 बजे से 3.00 बजे के मध्य टीकाकरण तिथि से 02 दिन पूर्व पंजीकरण करना होगा।
उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि को टीकाकरण के लिए मोबाइल फोन पर पंजीकरण उपरान्त प्राप्त एसएमएस एवं पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है।
केसी चमन ने कहा कि जो व्यक्ति कोविड-19 पाॅजिटिव पाए गए हैं का कोविड-19 से बचाव के लिए ठीक होने की तिथि से 03 माह उपरान्त टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण की प्रथम खुराक के उपरान्त कोविड-19 पाॅजिटिव होने वाले रोगियों को दूसरी खुराक स्वस्थ होने के 03 माह उपरान्त ही दी जाएगी।
उन्हांेने सभी से आग्रह किया कि पंजीकरण उपरान्त अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। जिला में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग का टीकाकरण प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को किया जा रहा है। 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग तथा सभी श्रेणियों के फ्रन्ट लाइन वर्कर का टीकाकरण सोमवार तथा बृहस्पतिवार के अतिरिक्त अन्य दिनों में किया जा रहा है।
केसी चमन ने कहा कि जिला में आज 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 1867 व्यक्तियों का कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया।