18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए जिला में कोरोना टीकाकरण

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए जिला में कोरोना टीकाकरण 17 मई से चयनित 27 स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जाएगा – उपायुक्त
शिमला 15 मई , 2021  उपायुक्त आदित्य नेगी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए जिला में कोरोना टीकाकरण 17 मई 2021 तारीख को निर्धारित 27 स्वास्थ्य केन्द्रों पर किए जाएंगें। उन्होनें बताया कि ये निर्धारित केन्द्र आईजीएमसी का डैंटल काॅलेज, दीन दयाल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसुम्पटी के तहत वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोविड केन्द्र कुसुम्पटी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाखू के तहत टाॅउन हाॅल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विकासनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र न्यू शिमला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अन्नाडेल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मशोबरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोघी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धामी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टूटू, नागरिक अस्पताल नेरवा, चैपाल, जुब्बल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटखाई, नागरिक अस्पताल कोटगढ़, कुमारसैन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिक्कर, नागरिक अस्पताल रोहड़ू, सुन्नी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मतियाना, नागरिक अस्पताल ठियोग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जांगला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिड़गांव, नागरिक अस्पताल सराहन, एमजीएमएससी खनेरी रामपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देलथ में स्थापित कोविड वैक्सिनेशन केन्द्र हैं जिनमें टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होनें बताया कि ये टीकाकरण 31 मई तक प्रत्येक सोमवार और वीरवार को किया जाएगा जिसके लिए आरोग्य सेतू एप और कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। उन्होनें बताया कि 17 मई के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन केन्द्रो के लिए टीकाकरण स्लाॅट बुकिंग के लिए खोल दिए गए हैं। उन्होनें बताया कि जिन लोगों को स्लाॅट बुकिंग के उपरांन्त संदेश आएगा केवल उन्ही का टीकाकरण होगा। आने वाले सोमवार और वीरवार को 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण के स्लाॅट भी कोविन पोर्टल पर खोलें जाएंगे जिस पर पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर स्लाॅट बुक किए जा सकते हैं।
उन्होनें बताया कि 44 साल से अधिक आयु के लोगों का इन जगहों पर टीकाकरण नहीं होगा। उन्होनें बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले इन 27 केन्द्रों के लिए पंजीकरण न करें।
उन्होनें बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए टीकाकरण मशोबरा के तहत कमला नेहरू अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बालूगंज, एचएससी बटोल कुमारसैन के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र थानेधार, टिक्कर के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काटला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुठाड़ा, मतियाना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घूरना, एचएससी बज़रोलीपुल, चिड़गांव के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडीयारा, नागरिक अस्पताल क्वार, रामपुर के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर, आयुर्वेदा अस्पताल रामपुर, सुन्नी के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ज़वाहर नगर, एचएससी ज़मोग, कोटखाई के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरस्वती नगर, एचएससी टाहू, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरथाटा, ननखड़ी के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ननखड़ी, एचएससी शोला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बराच में किया जाएगा।
Spread the love