26 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू-  उपायुक्त

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंबा 16 मई , 2021  उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड के मामलों की वृद्धि को ध्यान में रखते हुए पूर्वोक्त आदेश द्वारा लगाए गए कोरोना कर्फ्यू को 26 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ाया गया है।
उन्होंने बताया कि “कोरोना कर्फ्यू” 17 मई की सुबह 6 बजे से 26 मई को सुबह 6 बजे तक रहेगा।
उपयुक्त चंबा डीसी राणा ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि विवाह में अधिकतम 20 व्यक्तियों की उपस्थिति पर लगाए गए प्रतिबंध जारी रहेंगे ।
विवाह के प्रयोजन के लिए किसी भी सामुदायिक भवन या टेंट का उपयोग नहीं किया जाएगा तथा किसी भी बाहरी खानपान और डीजे -बैंड का उपयोग भी नहीं किया जाएगा और बारात की अनुमति भी नहीं होगी । सभी शादियां घरों के अंदर ही संपन्न होंगी। आयोजकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि समारोह के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखी जाए।
इसके अलावा हार्डवेयर की दुकाने कर्फ्यू की अवधि के दौरान दैनिक जरूरतों और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के लिए निर्धारित अवधि के अनुसार तीन घंटे के लिए मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाएगी।
आदेशों के कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंबा तथा उप मंडल के सभी एसडीएम व अन्य विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं ।