5-जी टेस्टिंग से कोविड-19 संक्रमण महज अफवाह : डीआईजी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हिसार 21 मई 2021
डीआईजी बलवान सिंह राणा ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से समाज में अफवाह फैलाई जा रही है कि कोविड-19 का प्रसार 5-जी परीक्षण के दौरान उत्सर्जित विकिरणों के कारण होता है और इस उत्सर्जन के कारण लोगों की जान जा रही है। इस संबंध में सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहे हैं। वास्तव में ये अफवाहें पूरी तरह से निराधार हैं कोविड-19 के प्रसार और 5-जी के परीक्षण के बीच में कोई संबंध नहीं है। अंदेशा है कि इस तरह की अफवाहें मोबाइल टावर प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाने के लिए या अन्य उद्देश्यों के साथ कुछ व्यक्तियों या संगठन के द्वारा फैलाई जा रही हैं।
डीआईजी ने नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर या इंस्टाग्राम पर इस प्रकार की कोई खबर अपलोड न करें। यदि आपको ऐसी पोस्ट प्राप्त होती है तो उसे शेयर ना करें और इस प्रकार की तथ्यहीन खबरों पर विश्वास ना करें। उन्होंने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को भी निर्देश दिए है कि कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार में 5-जी परीक्षण से जुड़ी अफवाहों पर विशेष रूप से निगरानी रखें और इस तरह की अफवाह फैलाने वाले पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

Spread the love