5.1 एमटी आक्सीजन की प्रतिदिन डिमांड आई सामने:

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मरीजों की संख्या के साथ बढ़ सकती है आक्सीजन की मांग
चरखी दादरी, 10 मई,2021  उपायुक्त राजेश जोगपाल के निर्देशों पर गठित कमेटी ने आक्सीजन ऑडिट की फाईनल रिपोर्ट सौंप दी है। जिसके अनुसार 5.1 एमटी प्रतिदिन की आवश्यकता सामने आई है। कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर डिमांड भी बढ़ेगी।
हाल ही में बाढ़ड़ा के एसडीएम शंभू राठी की अध्यक्षता में उपायुक्त द्वारा एक कमेटी गठित कर जिला में आक्सीजन की वास्तविक मांग का पता लगाने के निर्देश दिए गए थे। रविर को ही कमेटी ने नॉन कोविड बैड, एंबुलेंस और कोविड मरीजों के लिए प्रतिदिन की आक्सीजन की डिमांड को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। सोमवार को कमेटी ने होम आईसोलेशन में इलाज ले रहे लोगों की आक्सीजन की आवश्कता के आधार पर फाइनल रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार जिला में वर्तमान में 5.1 एमटी आक्सीजन की प्रतिदिन आवश्कता है। कमेटी ने यह भी स्पष्ट किया है कि मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ आक्सीजन की डिमांड भी बढे़गी।
कमेटी द्वारा 8 मई के होम आईसोलेशन के आंकडों के आधर पर उपायुक्त को सौंपी गई रिपोई के अनुसार वर्तमान में जिला में वर्तमान में लगभग 350 लोग होम आईसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। इनके लिए 0.9 एमटी आक्सीजन की प्रतिदिन जरूरत है। इसके अलावा जिला के नॉन कोविड हॉस्पिटल और एंबुलेंस में प्रतिदिन 0.3 एमटी ऑक्सीजन की जरूरत है। जिला में कोविड मरीजों के लिए प्रतिदिन 3.9 एमपी ऑक्सीजन की आवश्यकता है। कुल मिलाकर जिला की आक्सीजन की वर्तमान डिमांड 5.1 एमटी प्रतिदिन सामने आई है।

Spread the love