rajasthan govt

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

स्वतंत्राता दिवस पर जयपुर में जल भवन पर हुआ ध्वजारोहण

जयपुर, 15 अगस्त। स्वतंत्राता दिवस समारोह जयपुर स्थित जन सवास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के
मुख्यालय जल भवन पर समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में देश के अमर शहीदों और स्वतंत्राता सेनानियों को
याद करते हुए मुख्य अभियंता-ग्रामीण श्री आर के मीणा ने कहा कि इस अवसर पर हम देश की विविधता और
एकता को बरकरार रखने में योगदान देने का संकल्प ले। मुख्य अभियंता-प्रशासन श्री संदीप शर्मा ने कहा कि हम
देश की आजादी के लिए हमारी कई पीढ़ियों ने संघर्ष किया,आज के परिप्रेक्ष्य में अपने दायित्वों का ईमानदारी से
निर्वहन करना ही देश की सेवा है। समारोह में जलदाय विभाग से सेवानिवृत सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री
नरेन्द्र भार्गव ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कार्यक्रम का संचालन करते हुए आजादी की गौरव गाथा पर भी प्रकाश
डाला।
इस मौके पर विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक दूसरे को स्वतंत्राता दिवस की बधाई देकर
अपनी खुशी का इजहार का इजहार किया। समारोह में विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री रवि शंकर शर्मा, अधिशाषी
अभियंता श्री सुनील मानवताल एवं श्री एम.एम. रावत, सहायक अभियंता श्री नरेंद्र शर्मा, निजी सहायक श्री रवि
खाकसा एवं श्री राजेश पारीक सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। यह कार्यक्रम कोविड-19 के
मद्देनजर सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग आदि की पालना करते हुए आयोजित किया
गया।