मैंने जो वायदा किया, उसे पूरा किया: भारत भूषण आशू

Ashu
ਮੈਂ ਜੋ ਵਾਅਦਾ ਕੀਤਾ ਸੀ, ਉਹ ਪੂਰਾ ਕੀਤਾ: ਭਾਰਤ ਭੂਸ਼ਣ ਆਸ਼ੂ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

लुधियाना, 11 फरवरी 2022

कैबिनेट मंत्री और लुधियाना पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने कहा है कि बंजर जमीनों को सुंदर पार्क में बदलने, स्वास्थ्य केंद्रों को हर सुविधा से सुसज्जित अस्पतालों में बदलने, जैसे उन्होंने लोगों से जो वादे किए थे वह पूरे किए हैं।

और पढ़ें :-कांग्रेस और मुख्यमंत्री चन्नी के माफिया के साथ गठजोड़ की शमशेर सिंह दुल्लों ने की पुष्टि: हरपाल सिंह चीमा

आशु कॉलेज रोड के दौरे के दौरान स्थानीय निवासियों को संबोधित कर रहे थे। जहां उनके साथ पार्षद नरेंद्र शर्मा और सनी भल्ला भी मौजूद थे।अपने दौरे के दौरान आशु ने क्षेत्रवासियों से मुलाकात की ओर बीते सालों के दौरान हुए प्रमुख विकास कार्यों की जानकारी दी।

उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि जब जगराओं पुल पर भारी भीड़ में फंसना पड़ता था। जबकि आज कोई भी नए बने जगराओं पुल पर आसानी से ट्रैफिक चलता देख सकता है। इसी तरह जाम की समस्या का हल करने के लिए अन्य सड़कों और पुलों का निर्माण और  चौड़ा किया गया। बीआरएस नगर व सराभा नगर को जोड़ने वाला नया पुल भी बीते 5 सालों के दौरान पूरे किए गए प्रोजेक्टस में से एक है।

आशु ने कहा कि पक्खोवाल रोड रेलवे क्रॉसिंग पर रेल अंडर ब्रिज और रेल ओवर ब्रिज की शहर के लोगों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी और यह प्रोजेक्ट पूरा होने को है। आरयूबी2 का ट्रायल इस साल 1 जनवरी को कर लिया गया था और जल्द ही जरूरी मंजूरी लेने के बाद आरयूबी को लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

आशु ने कहा कि सुनेत गांव में, लोधी क्लब के निकट, सराभा नगर में नहर के साथ और बीआरएस नगर में डीएवी पब्लिक स्कूल के साथ पड़ी बंजर जमीन को सुंदर पार्को, वॉटरफ्रंट या लेयर वेली में बदल दिया गया है।

उन्होंने कहा कि वह लुधियाना पश्चिमी के निवासियों को अपनी बेहतरीन सेवाएं देने के लिए वचनबद्ध हैं और सुनिश्चित करेंगे कि इसी तरह भविष्य में भी लगातार काम करते रहें।

Spread the love