भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना जुब्बल कोटखाई में किया जोरदार प्रचार 

AVINASH
भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना जुब्बल कोटखाई में किया जोरदार प्रचार 

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

• कार्यकर्ता दमखम से कर रहे हैं काम 30 अक्टूबर को भाजपा के पक्ष में होगा मतदान
• कौल सिंह एक बूथ के नेता बन के रह गए हैं
शिमला,25 अक्तूबर 2021
भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने आज जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न बैठकों में भाग लेते हुए कहा कि भाजपा ने नीलम सैरईक को अपना प्रतिनिधि बनाकर इस विधानसभा में भेजा है और भाजपा के कार्यकर्ता पूरे दमखम से इस चुनाव को लड़ रहे हैं और इन चुनाव का परिणाम अच्छा आने वाला है।

और पढ़ो :-राजस्व मंत्री अरुणा चौधरी द्वारा फसलों के नुकसान के लिए विशेष गिरदावरी करने के डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश

उन्होंने कहा कि भाजपा ने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा है और विकास को गति देने के लिए अगर हमें जरूरत है तो अपने विधायक की, जो कि एक वकील की भूमिका निभाता है  अगर वकील अच्छा होता है तो क्षेत्र की प्रगति तेज गति से होती है। जिस प्रकार भाजपा ने इस क्षेत्र को एसडीएम कार्यालय एवं अग्निशमन केंद्र दे कर लंबित मांगों को पूरा किया है, जिससे इस क्षेत्र की जनता को भाजपा पर पूरा भरोसा है ।
उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर को यहां की जनता भाजपा के पक्ष में बड़ा मतदान करने वाली है, उन्होंने कहा की कांग्रेस के नेता कौल सिंह द्वारा दी गई प्रतिक्रिया यह दर्शाती है कि वह एक बूथ स्तर के नेता बन के रह गए हैं और अगर वह बूथ हारेंगे जोकि निश्चित है वह संन्यास लेंगे , तो यह कहा जा सकता है कि कांग्रेस में सन्यास लेने की प्रथा प्रारंभ हो गई है।
जब हम इस चुनावों में जीत दर्ज करेगे तो कितने कांग्रेस के नेता सन्यास लेंगे वह देखना बाकी है।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के सेब उत्पादकों के लिए हमारी सरकार ने बढ़-चढ़कर काम किया है और आने वाले समय में भी भी करती रहेगी।