चेयरमैन प्रो. नाहर ने कैबिनेट मंत्री डा. वेरका के सामने रखीं अल्पसंख्यकों की मुश्किलें

VERKA
ਚੇਅਰਮੈਨ ਪ੍ਰੋ.  ਨਾਹਰ ਨੇ ਘੱਟ ਗਿਣਤੀਆਂ ਦੀਆਂ ਸਮੱਸਿਆਵਾਂ ਕੈਬਨਿਟ ਮੰਤਰੀ ਡਾ: ਵੇਰਕਾ ਦੇ ਸਾਹਮਣੇ ਰੱਖੀਆਂ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

एसएएस नगर 20 नवंबर 2021
पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन प्रो. इमैनुअल नाहर ने कैबिनेट मंत्री डा. राजकुमार वेरका से मुलाकात की। प्रो. नाहर ने डा. राजकुमार वेरका के समक्ष अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित लोगों को आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जिलों के समूह डिप्टी कमिश्नरों को आदेश जारी किए जाएं कि कहीं भी अल्पसंख्यक भाईचारे के बच्चों को प्लस टू तक एससीएसटी भाईचारे जैसी शिक्षा सुविधाएं दी जाएं।

और पढ़ें :-बसेरा योजना के तहत 74 साल बाद 49 परिवार बने अपने घरों के कानूनी मालिक
अल्पसंख्यक भाईचारे के वे लोग जिनके पास अपने मकान नहीं हैं उन्हें पांच पांच मरले के प्लाट दिए जाएं। पंजाब सरकार ऐसा कानून बनाए जिसके तहत सभी मिशनों जैसे चर्च, मस्जिद व स्कूलों की जमीनें और संपत्ति की सुरक्षा यकीनी बनाई जाए। क्रिश्चियन व मुस्लिम भाईचारे के कब्रिस्तानों की चारदीवारी व देखरेख के लिए ग्रांट जारी करने का प्रावधान किया जाए। अल्पसंख्यकों के लिए हर जिले में एक कम्युनिटी हाल बनाया जाए। केंद्र सरकार की तर्ज पर पंजाब में भी ओबीसी की के आधार पर अल्पसंख्यकों को नौकरियों में आरक्षण दिया जाए।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डा. राजकुमार वेरका ने विश्वास दिलाया कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से समय लेकर अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन व उनके साथियों के साथ मिलेंगे और उनकी मांगें लागू करवाने की अपील करेंगे। इस मौके पर उनके साथ कमीशन के सदस्य डा. सुभाष थोबा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पांच पांच मरलों के प्लाट, बिजली के बिल व अन्य दी जाने वाली सुविधाओं में कुछ अधिकारी व गांवों की पंचायतें आब्जेक्शन लगा रही है कि ये स्कीम अल्पसंख्यकों के लिए नहीं है। साथ ही कुछ तहसीलदार भी बीसी का सर्टिफिकेट बनाने के लिए मना करते हैं। यह ठीक नहीं है। इस अवसर पर फादर विलियम सहोता, रोबिन, डा. सुदेश, अनवर, प्रधान युनूस उपस्थित थे।
Spread the love