चुनाव के दौरान जो वायदे किए 100 प्रतिशत किए मुकम्मल-सोनी

OP SONI
ਚੋਣਾਂ ਦੋਰਾਨ ਜੋ ਵਾਅਦੇ ਕੀਤੇ 100  ਫੀਸਦੀ ਕੀਤੇ ਮੁਕੰਮਲ-ਸੋਨੀ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हलके का कोई भी वॉर्ड विकास के पक्ष से वंचित नहीं रहने दिया
वॉर्ड नं. 59 में करोड़ रुपए के विकास कार्यों की शुरूआत
रानी झांसी भवन को दिया लाख रुपए का चैक

अमृतसर, 12 दिसंबर 2021

चुनाव के दौरान जो भी वायदे किए गए थे को 100 प्रतिशत के लगभग मुकम्मल कर दिया गए हैं और केंद्रीय विधान सभा हलके के अधीन आने वाले वॉर्डों में कोई भी वॉर्ड विकास के पक्ष से वंचित नहीं रहा है। इन शब्दों के साथ श्री ओम प्रकाश सोनी उप मुख्यमंत्री पंजाब ने आज वॉर्ड न. 59 के अधीन आने वाले इलाके कटड़ा भाई संत सिंह से लोहगढ़ गेट तक करोड़ रुपए की लागत के साथ बनने वाली सडक़ के काम की शुरुआत करते समय किया।

और पढ़ें :-दिल्ली की तरह अब हम पंजाब के सरकारी स्कूलों को शानदार बनाकर 24 लाख बच्चों का भविष्य बनाएंगे सुनहरा- अरविंद केजरीवाल

श्री सोनी ने कहा कि शहर के अंदर वाले वॉर्डों में विकास कार्य अंतिम पड़ाव पर हैं। उन्होंने बताया कि सभी गलियों सी.सी. फ्लोरिंग के साथ और मेन सडक़ को कोलतार के साथ बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ सीवरेज का काम भी किया जा रहा है। श्री सोनी ने बताया कि लोगों की माँग को ध्यान में रखते हुए शहर के अंदरूनी कूड़े के डम्प को उठवा दिया गया है। इस मौके पर श्री सोनी ने सम्बन्धित अधिकारियों को हिदायत की कि सभी विकास कार्यों पर स्वयं नजऱ रखें और विकास कार्यों में कोई कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सभी काम निश्चित समय के अंदर पूरे हो जाने चाहिएं।

इस मौके पर श्री सोनी ने इलाके में चल रहे विकास कार्यों का स्वयं जायज़ा लिया और लोगों की मुश्किलों को भी सुना। इलाका निवासियों ने एक आवाज़ में कहा कि हमारे इलाके के विकास कार्य अच्छी तरह से चल रहे हैं और अब हमें बिजलीपानी और सीवरेज की कोई समस्या नहीं। श्री सोनी ने कहा कि वर्ष 2022 में भी अपने विकास कार्यों की वजह से कांग्रेस फिर सत्ता में आएगी।

श्री सोनी द्वारा वॉर्ड नं. 54 के अधीन आने वाले इलाके इस्लामाबाद में स्थित रानी झांसी भवन को लाख रुपए का चैक भी भेंट किया और कहा कि यदि और अधिक फंड की ज़रूरत पड़ी तो वह भी दिए जाएंगे। श्री सोनी ने कहा कि रानी झांसी भवन में जरूरतमंद लड़कियों को मुफ़्त कढ़ाई का प्रशिक्षण भी दिया जाता हैजोकि बहुत ही बढिय़ा प्रयास है।

इस मौके पर पूर्व मंत्री श्रीमती लक्ष्मी कांता चावलाचेयरमैन श्री अरुण पप्पलचेयरमैन श्री महेश खन्नाश्री परमजीत सिंह चोपड़ास. सरबजीत सिंह लाटीश्री सुरिन्दर सिन्दाश्री पवन कुन्द्राश्री विकास मिश्राश्री मनीश्री कपिल महाजनस. बबलू सिंह के अलावा बड़ी संख्या में इलाका निवासी उपस्थित थे।

Spread the love