![GHANSHYAM THORI GHANSHYAM THORI](https://newsmakhani.com/wp-content/uploads/2021/08/GHANSHYAM-THORI-1.jpg)
पी.एम.केअरस फार चिल्ड्रेन स्कीम अधीन 10 लाख की राशि मुहैया करवाई जायेगी
जालंधर,18 नवंबर 2021
ज़िला जालंधर में जिन बच्चों के माता -पिता की मौत कोविड के कारण हुई है, को पी.एम.केअरस फार चिल्ड्रेन स्कीम,2021 अधीन लाभ दिया जा रहा है।
और पढ़ें :-पंजाब एस.सी. आयोग के दख़ल के बाद पी.टी.यू. के डिप्टी रजिस्ट्रार को मिला इंसाफ़
इससे सम्बन्धित और अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री घनश्याम थोरी ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत ऐसे बच्चों को 10 लाख रुपए की राशि मुहैया करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि इस राशि को प्राप्त करने के लिए बच्चे का ज़िले के डिप्टी कमिश्नर के साथ सांझा सेविंग खाता डाकख़ाने में खोला जाता है। उन्होंने बताया कि जब बच्चा 23 साल का हो जायेगा तो उसे यह राशि समेत ब्याज दे दी जायेगी।
वर्णनयोग्य है कि इस स्कीम के अंतर्गत जालंधर में ऐसे 3 बच्चों का सांझा सेविंग खाता डिप्टी कमिश्नर के साथ खोला गया है।श्री थोरी ने सरकार की इस स्कीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे बच्चों को पढ़ाई निर्विघ्न जारी रखने में सहायता मिलेगी, जिससे उनका सुनहरा भविष्य यकीनी बनेगा।
इससे सम्बन्धित और जानकारी देते ज़िला प्रोग्राम अधिकारी जालंधर श्री गुरमिन्दर रंधावा ने बताया कि पंजाब सरकार के सामाजिक सुरक्षा, स्त्री और बाल विकास विभाग की तरफ से कोविड -19 महामारी दौरान, जो बच्चे माता -पिता की मौत हो जाने कारण अनाथ हो गए हैं, उस बच्चे को या विधवा महिला को हर महीने 1500 /-रुपए पैंशन दी जा रही है और इस के साथ ओर भी बनते लाभ मुहैया करवाए जाएंगे।