सहकारी संस्थाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दीपावली पर सौगात बोनस में बढ़ोतरी के आदेश जारी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर 29, अ€टूबर। सहकारिता मंत्री श्री उदय लाल आंजना ने सहकारी संस्थाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दीपावली की सौगात दी है। अब सहकारी संस्थाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अधिकतम12500रुपये की राशि बोनस में देय होगी।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों की अधिकतम11000रु. राशि के स्थान पर बोनस/ए€सग्रेशिया/उपहार के रूप में अधिकतम12500रु. राशि दी जाएगी।
रजिस्ट्रार, सहकारिता श्री मु€तानंद अग्रवाल ने बताया कि विभाग ने अधिकतम बोनस12500रुपये दिए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। विभाग के इस निर्णय से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और वे अधिक उत्साह से कार्य करेंगे।

और पढ़ें :- राजस्थान सरकार द्वारा अगस्त/सितम्बर, 2021 में गोगामेड़ी, जिला हनुमानगढ़, राजस्थान में आयोजित होने वाला वार्षिक गोगा जी मेला स्थगित कर दिया गया है

Spread the love