डीसीपीयू द्वारा मनाया गया बाल दिवस सप्ताह

CHILDREN DAY
ਡੀਸੀਪੀਯੂ ਵੱਲੋਂ ਬਾਲ ਦਿਵਸ ਹਫ਼ਤਾ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

फाजिल्का 17 नवंबर 2021
बीते कुछ दिनों से जिला उपायुक्त  श्रीमती बबीता बबिता कलेर के निर्देशों के अनुसार, जिला प्रोग्राम अफसर हरदीप कौर की प्रधानगी में, जिला फाजिल्का के विभिन्न ब्लॉकों के अन्दर डीसीपीयू द्वारा बाल दिवस सप्ताह मनाया गया।

और पढ़ें :-कैबिनेट मंत्री आशु से मिले ‘ब्राह्मण मंडल खाती धाम’ फगवाड़ा प्रतिनिधिमंडल
इस मौके जिला बाल सुरक्षा अफसर रीतु बाला ने बताया कि इस साप्ताहिक कार्यक्रम में आई.सी.पी.एस की सकीमों के प्रति बच्चों को जागरूक किया गया। इस दौरान सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कंधवाला, सरकरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फाजिल्का,  सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेगां वाली, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सजराना आदि के बच्चों को आई.सी.पी.एस की सकीमों से जानू करवाया गया।
इस मौके रणवीर कौर, कौशल परुथी, अजय शर्मा, जसविंद्र कौर, रुपेन्द्र सिंह, भुपेन्द्र सिंह, निशान सिंह, कोमल, सरबजीत, सिमरन मौजूद रहे।

Spread the love