फस्ट टाईम वोटरों को सर्टिफ़िकेट के साथ किया सम्मानित
जालंधर, 20 फरवरी 2022
डिप्टी कमिशनर -कम -ज़िला चुनाव अधिकारी घनश्याम थोरी ने आज यहाँ सरकारी कन्या सीनियर सकेडरी स्मार्ट स्कूल, लाडोवाली रोड में पोलिंग बूथ पर मतदान किया। इस मौके उनके साथ डिप्टी कमिशनर, इनकम टैकस, जालंधर गगन कुन्दरा भी मौजूद थे।
और पढ़ें :-बदलाव और अच्छी सरकार के लिए लोगों ने किया वोट: भगवंत मान
डिप्टी कमिशनर ने और ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि ज़िले में वोटिंग को उचित ,स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग के साथ पूरा करने के लिए प्रशासन की तरफ से 20,000 से अधिक सिवल और पुलिस कर्मचारी तैनात किये गए हैं, जिनमें पोलिंग स्टाफ, आर.ओज़ के साथ तैनात स्टाफ, निगरान टीमों के मैंबर और पुलिस कर्मचारी शामिल है।इसके इलावा सभी पोलिंग स्टेशनो पर ज़रुरी प्रबंधों और सुविधाएँ यकीनी बनाई गई हैं। उन्होंने आगे बताया कि ज़िले के सभी 1975 पोलिंग बूथों पर सौ प्रतिशत वैबकास्टिंग की जा रही है और किसी भी किस्म की शक्की गतिविधि की रिपोर्ट करने के लिए सभी पोलिंग लोकेशनो पर माईक्रो अबज़रवर भी तैनात किये गए हैं।
इस मौके उन्होंने पहली बार वोट देने वाले वोटरों को सम्मानित करने के इलावा बूथ पर मौजूद वलंटियरों के साथ बातचीत करते हुए उनको अपनी ड्यूटी तनदेही के साथ निभाने की बात कही।
डिप्टी कमिशनर ने ज़िले के वोटरों को समय पर अपने सम्बन्धित बूथ पर पहुँच कर अपने वोट के अधिकार का सही इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस दौरान सामाजिक दूरी, मास्क सहित अन्य कोविड आदेशों की पूरी तरह पालना की जाये।