जालंधर, 12 नवम्बर 2021
राष्ट्रीय कानूनी सेवाएं अथारटी और पंजाब कानूनी सेवाएं अथारटी के निर्देशों मुताबिक ज़िला और सैशनज़ जज -कम -चेयरमैन ज़िला कानूनी सेवाएं अथारटी जालंधर रुपिन्दरजीत चहल की योग्य नेतृत्व में आज़ादी की 75वें वर्ष को समर्पित’आज़ादी का अमृत महोतसव’ अधीन पैन इंडिया अवेयरनैस और आऊटरीच प्रोग्रामों के अंतर्गत ज़िला कानूनी सेवाएं अथारटी जालंधर की तरफ से नगर निगम जालंधर के साथ तालमेल करके ज़िले के 80 वार्डों के कौंसलरों के द्वारा 80 वार्डों में कानूनी जागरूकता मुहिम चलाई गई।
और पढ़ें :-परिवहन विभाग की रोज़ाना की आमदनी में 1 करोड़ रुपए की वृद्धि: राजा वडि़ंग
सी.जे.एम -कम -सचिव ज़िला कानूनी सेवाए अथारटी, जालंधर डा. गगनदीप कौर ने बताया कि कौंसलरों के द्वारा उनके वार्डों के लोगों को कानूनी सेवाएं स्कीमों के बारे जागरूक किया गया।
डा. गगनदीप कौर ने कहा कि पैन इंडिया अवेयरनैस और आऊटरीच प्रोग्रामों के अंतर्गत ज़िला जालंधर के सभी गाँवों के साथ साथ स्कूलों और कालेजों में मुफ़्त कानूनी सहायता स्कीमों का प्रचार 14.11.2021 तक पैनल के वकीलों, पैरा लीगल वलंटियरों, स्कूलों /कालेजों के मुखियों, आंगणवाड़ी वर्करों, आशा वर्करों के द्वारा किया जा रहा है और शहरी इलाको में यह मुहिम चला कर शहर निवासियों को मुफ़्त कानूनी सहायता, लोक अदालतों, स्थाई लोक अदालत और पीडित मुआवज़ा स्कीमों से सम्बन्धित जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त स्कीमों का लाभ लेने के लिए उनके ज़िला कचेहरियों में स्थित झगड़ा निवारण केंद्र या टोल फ्री नंबर 1968 पर संपर्क किया जा सकता है।