शौक शौक में बच्चो को ई सिगरेट की लत बन सकती है कैंसर का कारण

ਈ-ਸਿਗਰੇਟ
https://newsmakhani.com/wp-content/uploads/2023/01/ਈ-ਸਿਗਰੇਟ.jpg

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

सेहत विभाग मना रहा है तंबाकू के प्रति विशेष जागरूकता सप्ताह

फाजिल्का 12 जनवरी 2023

सिगरेट से ज्यादा ई सिगरेट का इस्तेमाल ज्यादा हानिकारक है और इसके पड़ने वाले बुरे प्रभावों के बारे में सेहत विभाग स्पेशल जागरूकता मुहिम चला कर लोगो को जागरूक कर रहा है ताकि लोगो को नशे और बीमारी से बचाया जा सके।

और पढ़ें -प्रीत कंवल सिंह ने बतौर ज्वाइंट डायरैक्टर और गुरमीत सिंह खैहरा ने बतौर डिप्टी डायरैक्टर प्रभार संभाला

सिविल सर्जन डॉक्टर सतीश गोयल के दिशा निर्देशों व सीनियर मेडिकल मेडिकल अफसर डॉक्टर पंकज चौहान की अगुआई में स्कूलों में जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है। इसी मुहिम के तहत ब्लॉक डबवाला कला के अधीन स्कूलों में सेहत विभाग द्वारा विद्यार्थी को जागरूक किया गया। वीरवार को बनवाला हनुवांता के सरकारी हाई स्कूल में इस दौरान डबवाला कला ब्लॉक के मास मीडिया इंचार्ज दिवेश कुमार  ने बताया कि आज कल युवाओं में सिगरेट के साथ ई सिगरेट का चलन तेजी से बढ़ रहा है जो की काफी खतरनाक है। खुशबू वाला तंबाकू ज्यादा हानिकारक है जिसके लिए जागरूकता ज्यादा जरूरी है।  सरकार हुक्का बार को लेकर सख्त है।

हुक्का बार और ई सिगरेट से कैंसर , और सांस की बीमारी का खतरा आम सिगरेट से ज्यादा है । इसके इलावा कोटपा एक्ट 2003 को लागू करवाने के लिए विभाग की तरफ से स्कूल और अन्य अदारो के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू के पदार्थ बेचने पर पाबंदी है। इसके इलावा तंबाकू के चेतावनी बोर्ड भी जरूरी है। ब्लॉक मास मीडिया इंचार्ज दिवेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा चल रहे जागरूकता सप्ताह के तहत गांवों के साथ स्कूलों में जागरूकता कैंप लगाए जा रहे है।

Spread the love