लुधियाना, 16 अगस्त 2022
ई एस आई अस्पताल लुधियाना के परिसर मे आजादी के 76वें दिवस पर चिकित्सा अधिक्षक डा भैरवी देशमुख की अध्यक्षता मे ध्वजारोहण समारोह बडे उत्साह के साथ आयोजीत हुआ ।सुरक्षा गार्ड के दस्ते ने ध्वज को सलामी दी ।
और पढ़ो – सखी वन स्टाप सैंटरों के ज़िले-वार संपर्क नंबर जारी
अध्यक्ष महोदया ने उपस्थित सभी लोगो को संबोधीत किया। कई बच्चो ने राष्टीय गान व राष्टीय गीतो डांस पेश कीये । अध्यक्ष महोदया ने उन सभी को ईनाम देकर परोतसाहित किया । अस्पताल परिसर मे मिठाई बांटी गई । सुरक्षा गार्ड गोपाल सिहं को उनके उत्कर्षट कार्य के लिए पर्शस्ति पत्र दिया गया ।