व्यय पर्यवेक्षक ने अधिकारियों के साथ की बैठक

पर्यवेक्षक
व्यय पर्यवेक्षक ने अधिकारियों के साथ की बैठक

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

व्यय पर्यवेक्षक ने अधिकारियों के साथ की बैठक
धर्मशाला, 08 अक्तूबर 2021
फतेहपुर उप चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक सुशांत ने निर्वाचन में व्यय निगरानी के लिए गठित विभिन्न कमेटियों के साथ मिनी सचिवालय के सभागार में आवश्यक बैठक आयोजित की गई।  इस अवसर पर व्यय पर्यवेक्षक सुशांत ने कहा कि निष्पक्ष तथा स्वतं़त्र चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए व्यय निगरानी के लिए नियुक्त सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार कार्य करना चाहिए।

और पढ़ें :-फौजी हमेशा फौजी रहता है, यहां के लोगों की जरूरतें जानता हूं : खुशाल ठाकुर

उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की प्रतिदिन की रिपोर्ट भी तैयार की जाए इसके साथ ही चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के बारे में प्रत्याशियों को भी अवगत करवाया जाए। व्यय निगरानी के लिए जिला स्तर पर व्यय निगरानी कमेटी का गठन किया गया है इसके साथ ही स्टेटिक सर्विलेंस दल, फ्लाइंग सर्विस दल भी गठित किए हैं, बैंकों में प्रतिदिन के लेन देन पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं जबकि जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।
उन्होंने कहा कि निर्वाचनों के दौरान किसी भी प्रकार की रिश्वत लेने व देने से बचें। यदि कोई व्यक्ति रिश्वत देता है या रिश्वत दिए जाने बारे कोई जानकारी रखता है, तो वह तुरन्त इसकी शिकायत जिला कांगड़ा में स्थापित जिला स्तरीय अनुश्रवण प्रकोष्ठ में स्थापित जो चौबीस घण्टे कार्यरत है, पर निशुल्क नम्बर 1800 180 8014 पर सूचित कर सकता है।
Spread the love