हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी से मान्यता/सम्बद्धता प्राप्त संस्कृत गुरूकुलों के छात्र/छात्राओं के एनरोलमेंट रिटर्न 16 दिसम्बर, 2021 से ऑनलाइन आरम्भ होगें।

Haryana Board of School Education,
Haryana Board of School Education,

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 15 दिसम्बर 2021

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी से मान्यता/सम्बद्धता प्राप्त संस्कृत गुरूकुलों/विद्यापीठ में शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए पढ़ने वाले कक्षा 9वीं पूर्व मध्यमा भाग-1 एवं कक्षा 11वीं उत्तर मध्यमा भाग-1 के छात्र/छात्राओं के एनरोलमेंट रिटर्न 16 दिसम्बर, 2021 से ऑनलाइन आरम्भ होगें। सम्बन्धित संस्था एनरोलमेंट रिटर्न भरने के लिए बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक https://school.bseh.net पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

और पढ़ें :-असंगठित कामगार 31 दिसम्बर तक बनवा सकते है ई-श्रमिक कार्ड

इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए गुरूकुल/विद्यापीठ कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लिए छात्रों के एनरोलमेंट आवेदन ऑनलाइन भरने के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। सभी गुरूकुल/विद्यापीठ मुखिया बिना विलम्ब शुल्क सहित 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए एनरोलमेंट रिटर्न/शुल्क एक बार में (एकमुश्त) ऑनलाइन भरी जानी है। एनरोलमेंट हेतु हरियाणा राज्य के विद्यार्थियों के लिए 150 रूपये प्रति विद्यार्थी एवं अन्य राज्यों के प्रवासी विद्यार्थियों के लिए 200 रूपये प्रति विद्यार्थी शुल्क भरा जाना है। इसके अतिरिक्त 50 रूपये प्रति विद्यार्थी प्रश्र पत्र शुल्क भी भरा जाना है। उन्होंने बताया कि एनरोलमेंट शुल्क कक्षा 9वीं पूर्व मध्यमा भाग-1 के लिए आई.सी.आई.सी.आई.(ICICI) एवं 11वीं उत्तर मध्यमा भाग-1 के लिए ऐक्सिस बैंक(Axis)  बैंक द्वारा गेट्वे पेमैंट के माध्यम से भरा जाना हैं।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन एनरोलमेंंट रिर्टन भरते समय गुरूकुल/विद्यापीठ द्वारा विद्यार्थियों का आधार नम्बर दर्ज किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी गुरूकुल/विद्यापीठ द्वारा किसी कारणवश एनरोलमेंंट शुल्क दो या दो से अधिक बार जमा करवा दिया जाता है तो ऐसे मामलों में शुल्क वापसी हेतु एनरोलमेंंट आवेदन की अन्तिम तिथि से 60 दिन के अन्दर-अन्दर सम्पूर्ण विवरण (Benefeciary Name, Account No, IFSC Code, Bank Branch Name) सहित प्रार्थना-पत्र ई-मेल [email protected] पर भेजना सुनिश्चित करें अन्यथा एनरोलमेंंट शुल्क वापसी बारे बोर्ड कार्यालय द्वारा कोई विचार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों/बोर्डों से आए कक्षा 9वीं पूर्व मध्यमा भाग-1 एवं कक्षा 11वीं उत्तर मध्यमा भाग-1 के विद्यार्थियों के एनरोलमेंंट करने उपरान्त मूल दस्तावेजों सहित सत्यापित प्रति दस्ती/पंजीकृत डाक के माध्यम से एक सप्ताह के अन्दर-अन्दर बोर्ड कार्यालय में जमा करवानी होगी। अन्य राज्यों से आए विद्यार्थियों के एनरोलमेंंट प्रोविजनल लगाए जाएंगे, जिन्हें एस.एल.सी./टी.सी. की जाँच करने उपरान्त ही स्थायी माना जाएगा। उन्होंने बताया कि जाँच में बोगस/फेक पाए जाने पर एनरोलमेंंट रद्द कर दिए जाएंगे एवं संस्था के विरूद्घ विनियम-21(i&ii) के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने आगे बताया कि सभी विद्यार्थियों के एनरोलमेंट रिटर्न आवेदन-पत्र उपरोक्त तिथियों में निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करवाना सुनिश्चित करें। उपरोक्त बारे विस्तृत दिशा-निर्देश बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन रिटर्न भरते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के लिए हेल्पलाईन नम्बर 01664-254302, मोबाइल नम्बर 9728666953 एवं दूरभाष नम्बर 01664-244171 से 176 पर Ext. 164 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त ई-मेल- [email protected] & [email protected] पर मेल भेजी जा सकती हैं।

Spread the love