हरियाणा सरकार ने ‘स्वतंत्रता के 75वें अमृत महोत्सव’ के अवसर पर नर्सिंग होम, क्लीनिक, औषधालय, स्कूल और शिशु गृह खोलने का निर्णय लिया है।

NEWS MAKHANI

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़,15 दिसंबर 2021

हरियाणा सरकार ने ‘आजादी के 75वें अमृत महोत्सव’ के अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सैक्टरों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए उनके सैक्टरों में ही नर्सिंग होम, क्लिनिक, डिस्पेंसरी, स्कूल व क्त्रेच खोलने का निर्णय लिया है।

और पढ़ें :-मुख्य सचिव ने की हरियाणा में आईसीजेएस सिस्टम लागू करने के लिए गठित स्टेट लेवल कमेटी की अध्यक्षता

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार अपने प्रदेश के लोगों के हित में नित नए कदम उठा रही है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने सभी जोन के सैक्टरों में ही नर्सिंग होम, क्लिनिक, डिस्पेंसरी, स्कूल व क्त्रेच खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि उक्त संस्थाओं की साइट देने में पारदर्शिता बरतने के उद्देश्य से ई-नीलामी के माध्यम से साइट देने का फैसला लिया गया है। इसके लिए 18 दिसंबर 2021 को वैबपोर्टल https://hsvphry.org.in के माध्यम ई-नीलामी की जाएगी, नीलामी की प्रक्त्रिया सुबह 10 बजे शुरू होगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण की प्रक्त्रिया नीलामी की तिथि से एक दिन पहले सायं 5 बजे बंद हो जाएगी।

Spread the love