हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह बने रेसलिंग एसोसिएशन के प्रधान

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 3 सितंबर :- हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन की वार्षिक जनरल बॉडी मीटिंग में सर्वसम्मति से हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह को एसोसिएशन का प्रधान चुना गया है।
यह चुनाव हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन  उपाध्यक्ष श्री जगरूप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में किया गया।
इस अवसर पर हरियाणा के खेल मंत्री एवं एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान सरदार संदीप सिंह ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि एसोसिएशन के जरिए रेसलिंग से जुड़े खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अधिक से अधिक अवसर प्रदान किया जाएं। इसके अलावा खिलाड़ियों की जो समस्याएं हैं, उन्हें भी दूर करने का प्राथमिकता से प्रयास किये जायेंगे।
बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन करते हुए हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह को एसोसिएशन का प्रधान चुना गया। इसके अलावा, रिटायर्ड डीआईजी श्री जगरूप सिंह को उपप्रधान, श्री अनूप सिंह को उपप्रधान, श्री जसबीर सिंह को उपप्रधान, श्रीमती बबीता फोगाट को संयुक्त सचिव, श्री तीरथ राणा को महासचिव तथा श्री सुरेश मलिक को कैशियर चुना गया।

 

और पढ़ें :-
रविवार को विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री

Spread the love