गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेशवासियों को नवरात्रों की दी शुभकामनाएं

ANIL VIJ
ANIL VIJ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

विज की अपील-मंदिरों में दर्शन करने जाएं-शीश झुकाएं, परंतु कोरोना के नियमों को जरूर अपनाएं

पंचकूला के माता मनसा देवी मंदिर और गुरुग्राम के माता शीतला देवी मंदिर में वैक्सीनेशन की विशेष व्यवस्था-अनिल विज

चंडीगढ़, 7 अक्टूबर– हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने आज प्रदेशवासियों को नवरात्रों की शुभकामनाएं दी और अपील करते हुए कहा कि मंदिरों में भगवान के दर्शन करने जाएं और शीश भी झुकाएं, परंतु कोरोना के नियमों को जरूर अपनाएं।

        श्री विज ने आज ट्वीट करते हुए कहा कि “नवरात्रों की शुभकामनाएं मंदिरों में जाएं शीश झुकाए परंतु कोरोना के नियमों को जरूर अपनाएं”।

प्रसिद्व मन्दिरों में वैक्सीनेशन की विशेष व्यवस्था- विज

       इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग ने नवरात्रों के दौरान राज्य के दो मुख्य व प्रसिद्व मन्दिरों जैसे कि पंचकूला के माता मनसा देवी मंदिर और गुरुग्राम के माता शीतला देवी मंदिर में वैक्सीनेशन की विशेष व्यवस्था की हुई है ताकि जिन लोगों को कोविड की पहली या दूसरी डोज़ नही लगी है, उन्हें वैक्सीन की डोज़ लगाई जा सके।

और पढ़ें : पुलिस अधिकारी भी लगाएंगे जनता दरबार-  गृह मंत्री अनिल विज

        उन्होंने बताया कि पंचकूला के माता मनसा देवी मंदिर में नवरात्रों के दौरान यानी 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक वैक्सीनेशन की व्यवस्था रहेगी, जिसमे कोवक्सिन और कोविशिल्ड वैक्सीन उपलब्ध रहेगी। इसी प्रकार, गुरुग्राम के माता शीतला देवी मंदिर में नवरात्रों के दौरान सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों जैसे कि बस स्टेण्ड और मुख्य बाजारों में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जाती है और विशेष अभियान चलाया जाता है।

संभावित कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार हरियाणा- स्वास्थ्य मंत्री

श्री विज ने कहा कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए हमने पूरी तैयारी कर रखी है और हमने जरूरी दवाईयों, जरूरी उपकरणों, मैनपावर, बिस्तर की आवश्यकता, आक्सीजन की आवश्यकता इत्यादि की पूरी तैयारी की हुई है।

राज्य में अभी तक कुल 2,36,95,387 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई- विज

        उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 2,36,95,387 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है जिनमें से 1,69,83,612 लोगों को पहली डोज़ और 67,11,775 लोगों को दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी है। इसी तरह, 18 से 44 साल के 1,32,81,106 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है जबकि 45 से 60 साल की आयु वर्ग के 53,58,268 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 60 साल से अधिक आयु के 40,60,191 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। श्री विज ने बताया कि 5,01,194 फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीनेट भी किया गया है तो वहीं 4,94,628 हेल्थकेयर वर्कर को अभी तक वैक्सीनेट किया जा चुका है।

Spread the love