ज्ञान के मंदिरों के माध्यम से विद्यार्थियों को बनाएंगे वृक्ष दूत: कंवरपाल

Shri Kanwarpal, Minister of Education
Shri Kanwarpal, Minister of Education

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 28 अक्टूबर – हरियाणा के वन, शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री श्री कंवर पाल ने वन विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से अपील की है कि वे प्रकृति ज्ञान को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के सभी स्कूलों व कॉलेजों में विद्यार्थियों को वृक्ष दूत बनाएं। श्री कंवर पाल वन प्रशिक्षण केन्द्र पिजौंर में डिप्टी रेंजर व फॉरेस्टर को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उदेश्य पर्यावरण संरक्षण है और इसके लिए हम ऐसी योजना लाना चाहते हैं जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ लोगों के आर्थिक संसाधनों में भी वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा और इनके संरक्षण की जिम्मेदारी आम जन की होगी।  मंत्री कंवर पाल ने कहा कि मैं जब भी पुराने पेड़ों को देखता हूं तो ऐसा लगता है यह पेड़ नहीं बल्कि पेड़ के रूप में हमारे पूर्वज खड़े हैं जो शताब्दियों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हमारे द्वारा किए गए कार्यों के साक्षी हैं। उन्होंने अपील की कि हमारे पूर्वजों ने जो खूबसूरत धरती हमें उपहार स्वरूप दी है उसे हम भी अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए संरक्षित रखें।

और पढ़ें :-प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में आने वाली चुनौतियों और मिलने वाले अवसरों के बीच सांमजस्य बनाकर चलें

उन्होंने कहा कि डिप्टी रेंजर तथा फॉरेस्टर लोगों के बीच वन विभाग के अधिकारी बन कर नहीं बल्कि पर्यावरण प्रहरी बनकर कार्य करें । उन्होंने प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केन्द्र पिंजौर की प्रशंसा करते हुए कहा कि केन्द्र ने 30 लाख पौधों के पौधारोपण का लक्ष्य प्राप्त कर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने वन प्रशिक्षण मंडल की गतिविधियों एवं पाठ्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह केवल वन विभाग के अधिकारियों के लिए ही नहीं बल्कि हरियाणा के युवाओं के लिए भी प्रकृति ज्ञान का केन्द्र है।

Spread the love