एमसीएम ने वंचितों को ठिठुरती ठंड में गर्माहट के तोहफ़े वितरित किए

news makahni
news makhani
चंडीगढ़ 31 दिसंबर 2022 :- 
मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन, चंडीगढ़ की चरित्र निर्माण समिति और स्वच्छता समिति (कला) ने करुणा और सामाजिक सद्भावना का संदेश देते हुए ऊनी कपड़ों के दान का अभियान आयोजित किया। कॉलेज के कर्मचारियों और विद्यार्थियों द्वारा दान किए गए ऊनी कपड़े वंचित नागरिकों में वितरित करके इस कड़ाके की ठंड में गर्माहट के उपहार बाँटे। इस अभियान द्वारा विद्यार्थियों को अपने सुविधा संपन्न जीवन से बाहर निकलने और समाज के निम्न वंचित वर्गों के सामने आने वाली कठिनाइयों को समझने का अवसर मिला।
प्रिंसिपल डॉ. निशा भार्गव ने इस सामाजिक जिम्मेदारी से परिपूर्ण पहल की सराहना की, जो जरूरतमंदों को ठंड की स्थिति से लड़ने में मदद करती है और विद्यार्थियों में उनके प्रति सहानुभूति और करुणा की भावना पैदा करती है। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के अलावा, कॉलेज विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मानवीय मूल्यों को स्थापित करने और उन्हें जागरूक नागरिक बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और ऐसे कार्यक्रम सदैव आयोजित करता रहेगा।
Spread the love