चण्डीगढ़,18 अप्रैल – हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री अनूप धानक ने आज हिसार अनाज मंडी में गेहूं खरीद कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों एवं व्यापारियों से खरीद प्रक्रिया बारे विस्तार से बातचीत भी की। खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को मंडियों/खरीद केंद्रों में सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
श्री धानक ने बताया कि जिले की सभी मंडियों एवं खरीद केंद्रों पर गेंहू की खरीद का कार्य सुचारू ढंग से चल रहा है। गेहूं की खरीद सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य के हिसाब से की जा रही है। गेंहू की खरीद खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड, भारतीय खाद्य निगम तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा की जा रही है।
उन्होंने अधिकारियों को सभी खरीद केंद्रों एवं मण्डियों में किसानों की सुविधा के लिए बिजली, पानी, साफ-सफाई, वारदाना तथा तिरपाल सहित सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।