पंजाब अल्पसंख्यक आयोग सदस्य डा. सुभाष थोबा, डीएसपी अजनाला, एसएचओ रमदास ने घटनास्थल का जायजा लिया
अमृतसर 17 मार्च 2022
रमदास के गांव माछीवाला में एक महिला के घर में घुसकर जान से मारने की कोशिश करने व तोड़फोड़ के मामले का पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन प्रो. इमैनुअल नाहर ने कड़ा नोटिस लिया है। प्रो. नाहर के आदेश पर आयोग के सदस्य डा. सुभाष थोबा ने डीएसपी अजनाला जसबीर सिंह, एसएचओ रमदास मेजर सिंह के साथ पीड़ित महिला के बयान कलमबंद किए। इसके बाद महिला के घर जाकर मौके का जायजा लिया।
और पढ़ें :-पैंशन स्वीकार नही करूंगा: सरदार परकाश सिंह बादल
डा. थोबा ने कहा कि कांता नामक यह महिला अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित है। उसका पति आर्मी में है। कांता अपने बच्चों के साथ गांव माछीवाला में रहती है। कांता के बेटे ने लव मैरिज की है। बेटे की पत्नी के मायके वाले इस शादी से खुश नहीं थे। इस बात को लेकर कांता के साथ मायके वालों का विवाद कई बार होता रहा। ऐसे में कांता ने बेटे को संपत्ति से बेदखल कर दिया था। बेटे के मायके वालों से विवाद की वजह से कांता ने हाईकोर्ट में अर्जी दायर कर सुरक्षा ली थी।
2 मार्च 2022 को कांता अपने घर पर थी। इसी दौरान बेटे के मायके वालों पंद्रह लोगों के साथ उसके घर पर आए और लोहे का गेट तोड़ने का प्रयास किया। ये लोग कांता व उसके परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते थे, लेकिन कांता ने गेट को लोहे की जंजीरों से बांधकर इन्हें अंदर आने से रोका।
डा. सुभाष थोबा ने कहा कि कांता ने इस मामले में अल्पसंख्यक आयोग को पत्र भेजकर इंसाफ की मांग की थी। उसका कहना था कि उसकी व उसके परिवार की जान को खतरा है। ऐसे में आयोग ने पुलिस के साथ कांता के घर का मौका मुआयना किया और थाना रमदास के एसएचओ मेजर सिंह को आदेश दिया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। इस अवसर पर ईसादास टोनी सदस्य एडवाइजरी कमेटी अल्पसंख्यक भी हाजिर थे। डीएसपी अजनाला जसबीर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की गई है। जल्द ही आरोपियों पर केस दर्ज किया जाएगा।