विकास कार्यों की गुणवत्ता में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी – मूलचंद शर्मा

विकास कार्यों की गुणवत्ता में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी - मूलचंद शर्मा
विकास कार्यों की गुणवत्ता में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी - मूलचंद शर्मा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़, 10 अप्रैल 2022

हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ के तिगांव रोड स्थित राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की निर्माणाधीन इमारत का निरीक्षण करने उपरांत ठेकेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य निर्धारित मापदंड के अनुसार किया जाए क्योंकि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

और पढ़ें :-सांस्कृतिक विरासत को मूर्त रूप देने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही हैं केंद्र व प्रदेश सरकार – राज्यपाल

यहां यह उल्लेखनीय है कि इस राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नए चार मंजिला भवन के निर्माण पर लगभग 8.50 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह भव्य इमारत दो वर्ष से कम समय में बनकर तैयार हो जाएगी।
परिवहन मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पूरा करने का काम किया है। यह स्कूल मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत ही बनवाया जा रहा है, जिसकी आधारशिला गत 20 मार्च, 2022 को रखी गई थी।

उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ राजा नाहर सिंह की ऐतिहासिक भूमि है और यह कन्या स्कूल करीब 50 साल पुराना स्कूल था जो कि जर्जर हो चुका था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस कन्या विद्यालय के लिए फंड की घोषणा की थी उसी के तहत यह निर्माण कार्य चल रहा है।

उन्होंने कहा कि इसमें 42 नए कमरे बनाये जा रहे हंै, जिससे अब इस स्कूल में कुल 73 कमरे हो जाएंगे। बेटियों को पढ़ाई करने में अब को परेशानी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि यह आदर्श स्कूल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इस बिल्डिंग में नए फर्नीचर के लिए एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि का  अलग से बजट मंजूर करवाया जाएगा।