करीब 25 लाख रुपये की लागत से होगा सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट और श्मशान घाट को जाते मार्ग का निर्माण
मोहाली, 19 दिसंबर 2021
श्री आनंदपुर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए, आज गांव बरसालपुर टप्परियां में सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट और श्मशान घाट को जाते मार्ग के निर्माण कार्य की शुरुआत का उद्घाटन किया। जहां उनके साथ पूर्व मंत्री जगमोहन सिंह कंग भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
और पढ़ें :-एडीजीपी एएस राय ने ‘साडा पंजाब’ पुस्तक के मशहूर लेखक मुनीश जिंदल के कोचिंग संस्थान का किया उद्घाटन
पत्रकारों से बातचीत में सांसद तिवारी ने कहा कि हल्के का सर्वपक्षीय विकास उनका एकमात्र उद्देश्य है, जिसके तहत आज यहां क्षेत्र के लोगों की लंबे वक्त से चल रही मांग को पूरा करते हुए सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट और श्मशान घाट को जाते मार्ग के निर्माण कार्य की शुरुआत का उद्घाटन किया गया है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट से क्षेत्र में कूड़े के प्रबन्धन में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों हेतु फंड की किसी भी तरह से कमी नहीं आने दी जाएगी। उनका उद्देश्य गांव में भी शहरी स्तर पर सुविधाएं प्रदान करना है। इन दोनों विकास कार्यों को करीब 25 लाख रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा।
इस दौरान पूर्व मंत्री कंग ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में हल्के में विकास कार्य में तेजी आई है और लगातार विकास कार्यों की शुरुआत का दौर जारी है, क्योंकि पार्टी विकास की राजनीति करती है। पार्टी का उद्देश्य पंजाब को तरक्की के मार्ग पर लेकर जाना है।
इस अवसर पर अन्य के अलावा, यादविंदर सिंह कंग सीनियर वाइस चेयरमैन इंफोटेक, जसप्रीत सिंह सरपंच, मोहन सिंह पंच, तजेंद्र सिंह पंच, सरूप सिंह पंच, जगतार सिंह हरजीत सिंह मलकीत सिंह बलविंदर सिंह, करमजीत मान सिंह, इंद्रजीत सिंह, निर्मल सिंह, जगदीश अतर भी मौजूद रहे।