सांसद तिवारी ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री को लिखा पत्र; ईएसआई अस्पतालों व डिस्पेंसरियों में सुधार की मांग

M P TIWARI
ਐਮ.ਪੀ ਤਿਵਾੜੀ ਨੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਚੰਨੀ ਨੂੰ ਲਿਖੀ ਚਿੱਠੀ; ਨੂਰਪੁਰ ਬੇਦੀ ਨੂੰ ਵੱਖਰੀ ਤਹਿਸੀਲ ਬਣਾਏ ਜਾਣ ਦੀ ਕੀਤੀ ਮੰਗ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मोहाली, 14 अक्टूबर 2021
श्री आनंदपुर साहिब से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखकर पंजाब और विशेष रूप से मोहाली में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की सुविधाओं में कमियों का खुलासा करते हुए, उनमें सुधार की मांग की है। उन्होंने घरौन, सियालबा मजनी, बान माजरा और सेक्टर-82, मोहाली में नई डिस्पेंसरियां खोलने की भी अपील की।
केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में सांसद तिवारी ने कहा कि कर्मचारी समय-समय पर ईएसआईसी में योगदान करते हैं। संगठन पास 76,000 करोड़ रुपये का रिजर्व मौजूद है, जो स्वास्थ्य के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई धनराशि से अधिक है। जबकि 130 मिलियन लोग इसके द्वारा कवर किए जाते हैं।  ईएसआईसी द्वारा पंजाब से 726 करोड़ रुपये जुटाए जाते हैं।  वहीं पर, पंजाब में सिर्फ 284.48 करोड़ रुपये ही खर्च किए जाते हैं।
उन्होंने विशेष रूप से मोहाली में ईएसआईसी अस्पतालों और डिस्पेंसरियों का जिक्र करते हुए कहा कि वे सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुले रहते हैं। जबकि उन्हें सप्ताह में 7 दिन 24 घंटे काम करना चाहिए। ओपीडी सेवाओं और दवाओं के लिए भी लंबी लाइनें लगती हैं और लाभपात्र इलाज के लिए बाहर जाने को मजबूर हैं। उन्होंने खुलासा किया कि मोहाली के बीमाकृत कर्मचारी ही ईएसआईसी में लगभग 10 करोड़ रुपये का योगदान करते हैं, जो राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा किए गए योगदान से अलग है। यहां केवल कर्मचारियों को रेफर किया जाता है, जो अपने कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने संबन्धी ईएसआईसी के मिशन के विपरीत है।
इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि अमृतसर और जालंधर के ईएसआई अस्पतालों में क्षमता की भारी कमी है, जिसके कारण कर्मचारियों को दूसरे अस्पताल में भर्ती के लिए ईएसआईसी की मंजूरी लेनी पड़ी और एमरजेंसी के हालातों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।
इस क्रम में, सांसद तिवारी ने कहा कि ईएसआई अस्पताल एवं डिस्पेंसरियां 24 घंटे खुले रखे जाएं, बीमाकृत कर्मचारियों को इम्पेनल्ड अस्पतालों में रेफर करना, एम्बुलेंस सुविधाओं का प्रावधान, टेस्टिंग प्रयोगशालाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बिलों का समय पर भुगतान आदि को जरूरतों को पूरा करने की सहित घरौन, सियालबा मजनी, बान माजरा और सेक्टर-82, मोहाली में नई डिस्पेंसरियां खोलने की भी अपील की है।
Spread the love